Thursday, December 4, 2025

पुंछ में पाकिस्तानी हमले से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी,कहा-‘चिंता ना करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा…’

Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्ताी सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें पुंछ के कई नागरिकों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। वही आज शनिवार को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मिलकर हाल-चाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

स्कूली छात्रों से मिले राहुल गांधी

राहुल गांधी पुंछ स्कूल पहुंचे जहां पर गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की उन्होंने कहा कि,’आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता ना करें। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।’

सबसे ज्यादा हुआ था पुंछ में नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लघंन किया था। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाया। पाकिस्तानी फौज ने जानबूझकर स्कूल, घरों और धार्मिक स्थलों पर गोलाबारी की और मोर्टार दागे। इस वजह से पुंछ क्षेत्र में डर और दुःख का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तानी गोलाबारी में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी हुए।

Read more-आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान! लो ऑक्सीजन वाली जगह पर बहा रहे पसीना

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img