Astro Tips For Deepak: हिंदू धर्म में रोजाना दीपक जलाना बहुत ही शुभ और जरूरी माना जाता है। जिन घरों में भगवान की आराधना होती है उन घरों में माता लक्ष्मी हमेशा विराजमान रहती हैं। भगवान की आराधना के दौरान दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। जिन घरों में रोज सुबह शाम दीपक जलाया जाता है उन घरों में हमेशा खुशहाली रहती है। शास्त्रों के अनुसार शाम के समय देवी देवता भ्रमण पर निकलते हैं इसीलिए शाम को दीपक जलाया जाता है घर के मेंन गेट पर दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। हालांकि दीपक जलाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
-शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर लगभग 5 और 8 बजे के बीच में दीपक जलाना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर के मंदिर और तुलसी के पास भी दीपक जलाना ना भूले दीपक हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही जलाना चाहिए।
-दीपक में इस्तेमाल की जाने वाली बातें हुई की बनी हुई हो अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं तो लाल धागे की बाती का उपयोग करें।
-शास्त्रों के अनुसार शाम के समय दीपक तेलिया घी किसी से भी प्रचलित किया जा सकता है जरूरी नहीं है कि घी का ही दीपक जलाया जाए।
-शाम का दीपक में गेट के दाएं साइड रखें यानी जब आप घर से बाहर निकले तो दीपक दाहिनी तरफ होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप पश्चिम दिशा में दीपक भूल कर भी ना जलाएं।
Read More-अगर जूझ रहे हैं आर्थिक तंगी से तो गंगा स्नान के दिन करें ये उपाय, मिलेगा गरीबी से छुटकारा