दिवाली पर छिपकली का दिखना होता है शुभ या अशुभ? तुरंत कर ले ये उपाय

छिपकली से जुड़े कुछ संकेत धन लाभ होने का इशारा देते हैं। ज्यादातर घरों में अगर छिपकली दिख जाए तो लोग डर जाते हैं लेकिन छिपकली का दिखना शुभ भी माना जाता है।

359
Lizard On Diwali Day

Lizard On Diwali Day: कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सभी त्योहारों में से बड़ा माना जाता है। इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 रविवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसा कहते हैं की दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहती है। अगर आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न है तो दिवाली पर कुछ ऐसे संकेत देती है जिसे आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। ज्योतिष और धर्म में छिपकली का संबंध लक्ष्मी माता से बताया गया है छिपकली से जुड़े कुछ संकेत धन लाभ होने का इशारा देते हैं। ज्यादातर घरों में अगर छिपकली दिख जाए तो लोग डर जाते हैं लेकिन छिपकली का दिखना शुभ भी माना जाता है।

दिवाली में छिपकली देखना माना जाता है शुभ

यदि दिवाली के दिन छिपकली दिख जाए तो यह लॉटरी लगने जैसा है। दिवाली के दिन घर में छिपकली को रेंगते हुए देख ले तो समझ लेना मां लक्ष्मी आपके घर में बहुत जल्द आने वाली हैं। दिवाली पर छिपकली दिखना पैसों की तंगी दूर कर देता है। दिवाली के दिन छिपकली देखना शुभ माना जाता है। यदि दिवाली के दिन छिपकली दिख जाए तो यह लॉटरी लगने जैसा हो जाता है।

झटपट कर ले ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि दिवाली के दिन आपको छिपकली दिख जाए तो तुरंत भगवान की मूर्ति के पास रखा रोली ,चावल छिपकली पर दूर से ही छिड़क दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपको प्राप्त होती है। साथ ही आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती। धन प्राप्ति के नए रास्ते मिल सकते हैं। माता रानी की कृपा से आपकी नौकरी लग सकती है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-कार्तिक माह में तुलसी पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगी पैसों की कमी