घर में काला कुत्ता पालना शुभ होता है या अशुभ? जाने इसका प्रभाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर अगर कुत्ता पाल तो नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है तो साथ ही घर की सुख समृद्धि भी बढ़ती है। जाने की काले कुत्ते को पालना शुभ माना जाता है या अशुभ माना जाता है।

78
Astro Tips

Astro Tips: ज्यादातर घरों में लोग कुत्ते पालना पसंद करते हैं। कुत्ता बहुत ही वफादार होता है, ज्यादातर लोग काले कुत्ते घर में पालना पसंद करते हैं। घर की सुरक्षा के लिए यही कुत्ते कभी अपनी जान भी देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में कुत्ते पालने को ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व दिया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर अगर कुत्ता पाल तो नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है तो साथ ही घर की सुख समृद्धि भी बढ़ती है। जाने की काले कुत्ते को पालना शुभ माना जाता है या अशुभ माना जाता है।

काले कुत्ते को पालना माना जाता है शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में काला कुत्ता पालना बहुत ही शुभ माना गया है। काला कुत्ता पालने से भैरव बाबा उस घर में अपनी कृपा बरसाते रहते हैं। अगर संतान सुख में कमी आ रही है संतान की तरक्की और काम में बाधा आ रही है तो घर पर काला कुत्ता जरूर पालना चाहिए।

कुत्तों का ग्रहण से संबंध

ग्रह दोष दूर करने में कुत्तों की भी भूमिका हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु ग्रह का प्रतीक काला कुत्ता माना गया है काला कुत्ता पालने या उसकी सेवा करने से कुंडली में केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव कम या खत्म किया जा सकता है। कहते हैं जिन कुत्तों के नाखून में 22 या ज्यादा होती है वह साक्षात केतु का रूप होते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में काला कुत्ता होता है वहां पर नकारात्मक ऊर्जा या शक्तियों का वास नहीं हो पाता।

Read More-Astro: करियर पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं इस माह में जन्मे लोग, जाने इनका स्वभाव