Saturday, January 31, 2026

कुत्तों की भौंक से चौकीदार ने खोला गेट, अगले ही पल सामने था शेर! जूनागढ़ फैक्ट्री का खौफनाक VIDEO वायरल

गुजरात के जूनागढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं। शेरों के लिए मशहूर गिरनार जंगल के पास स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री में वह खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया, जब एक चौकीदार और शेर का आमना-सामना हो गया। यह घटना सुबह के समय हुई, जब फैक्ट्री परिसर में आमतौर पर हलचल रहती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चौकीदार गेट के पास बने वॉचमैन रूम में बैठा था। तभी अचानक फैक्ट्री परिसर में मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगते हैं। कुत्तों की आवाज सुनकर चौकीदार को किसी खतरे का अंदेशा होता है और वह तुरंत गेट बंद करने के लिए बाहर निकलता है। लेकिन जैसे ही वह गेट की ओर बढ़ता है, सामने से शेर आ जाता है। कुछ सेकंड के लिए चौकीदार वहीं जम-सा जाता है और हालात इतने तनावपूर्ण हो जाते हैं कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए।

कुत्तों की भौंक बनी चेतावनी, बाल-बाल बची चौकीदार की जान

प्रत्यक्षदर्शियों और फैक्ट्री स्टाफ के मुताबिक, अगर कुत्ते समय पर भौंककर चौकीदार को सतर्क न करते, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि शेर पूरी शांति से फैक्ट्री गेट की ओर बढ़ रहा था, मानो उसे किसी का डर ही न हो। चौकीदार जैसे ही शेर को देखता है, वह बिना घबराहट फैलाए धीरे-धीरे पीछे हटता है और खुद को सुरक्षित जगह पर ले जाता है। कुछ ही पलों बाद शेर फैक्ट्री गेट के पास कुछ देर तक खड़ा रहता है और फिर जंगल की ओर लौट जाता है। इस पूरी घटना के दौरान फैक्ट्री स्टाफ सांस रोके सब कुछ देखता रहा। बताया जा रहा है कि चौकीदार की सूझबूझ और सतर्कता ने उसकी जान बचा ली। घटना के बाद चौकीदार सदमे में है, जबकि फैक्ट्री प्रशासन ने उसकी हिम्मत और समझदारी की सराहना की है।

गिरनार जंगल से निकलते हैं शेर, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

जूनागढ़ और गिरनार जंगल का इलाका एशियाई शेरों का प्राकृतिक आवास माना जाता है। आधार सीमेंट फैक्ट्री गिरनार जंगल के बेहद करीब स्थित है, ऐसे में शेरों का आबादी वाले इलाकों में आ जाना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार शेरों को फैक्ट्री के आसपास और सड़कों पर घूमते देखा गया है। हालांकि, दिनदहाड़े फैक्ट्री गेट तक शेर का पहुंच जाना लोगों के लिए डराने वाला है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जंगल के आसपास मानवीय गतिविधियां बढ़ने और खुले रास्तों की वजह से शेर अक्सर रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों में निकल आते हैं। इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है और वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

वायरल VIDEO से फैली दहशत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

यह CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर हैरानी जता रहे हैं कि कैसे एक आम चौकीदार अचानक जंगल के राजा के सामने आ गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स चौकीदार की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग फैक्ट्री और प्रशासन से बेहतर सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगल से सटे औद्योगिक और रिहायशी इलाकों में इंसानों और वन्यजीवों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे इलाकों में मजबूत बाउंड्री, हाई अलर्ट सिस्टम और नियमित निगरानी बेहद जरूरी है। फिलहाल राहत की बात यही है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो भविष्य के लिए एक बड़ी चेतावनी जरूर बन गया है।

Read more-UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी रोक! CJI बोले– ’75 साल बाद भी…’

 

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img