Saturday, January 24, 2026

40 करोड़ का ऑफर ठुकराया… सुनील शेट्टी ने बच्चों के लिए उठाया बड़ा कदम, नहीं किया ये काम

बॉलीवुड में जहां बड़े-बड़े सितारे मोटी रकम के आगे झुक जाते हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने ऐसा फैसला लिया जिसने इंडस्ट्री और फैंस दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्हें एक तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए पूरे 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। यह रकम किसी भी अभिनेता के लिए बेहद बड़ी मानी जाती है, खासकर उस दौर में जब विज्ञापन इंडस्ट्री सेलेब्स के लिए कमाई का बड़ा जरिया बन चुकी है। लेकिन सुनील शेट्टी ने बिना ज्यादा सोचे इस ऑफर को साफ शब्दों में ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि पैसा उनके लिए जरूरी हो सकता है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी उनके सिद्धांत और जिम्मेदारी है। उनका मानना है कि जो चीज समाज और खासतौर पर युवाओं को गलत दिशा में ले जाए, उसका चेहरा बनना वह कभी स्वीकार नहीं कर सकते। इसी सोच ने उन्हें 40 करोड़ की डील से दूर रखा और यही वजह है कि आज उनका फैसला चर्चा में है।

शरीर, सेहत और खुद से ईमानदारी

पीपिंग मून के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने बेहद साफ और सधी हुई भाषा में अपनी सोच रखी। उन्होंने कहा कि वह अपनी अच्छी सेहत के लिए अपनी बॉडी के शुक्रगुजार हैं, क्योंकि इसी शरीर ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। सुनील के मुताबिक, अगर वह खुद अपनी बॉडी और सेहत की इज्जत नहीं करेंगे तो यह खुद के साथ अन्याय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आज वह बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे न हों, लेकिन आज भी 17 से 20 साल के युवा उन्हें सम्मान और प्यार देते हैं। यह सम्मान उन्हें किसी सुपरहिट फिल्म से नहीं, बल्कि उनके व्यवहार और जीवन के फैसलों से मिला है। सुनील शेट्टी मानते हैं कि एक अभिनेता सिर्फ पर्दे पर दिखने वाला चेहरा नहीं होता, बल्कि समाज के लिए एक उदाहरण भी होता है। यही कारण है कि वह किसी ऐसे प्रोडक्ट का प्रचार नहीं कर सकते, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो और गलत संदेश दे।

अहान, आथिया और राहुल की सोच सबसे ऊपर

सुनील शेट्टी ने अपने फैसले की सबसे बड़ी वजह अपने बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए कैसी विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं, यह सवाल उनके लिए सबसे अहम है। उनके बेटे अहान शेट्टी, बेटी आथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल आज खुद युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। ऐसे में अगर वह खुद तंबाकू जैसे उत्पाद का विज्ञापन करेंगे, तो इसका गलत असर न सिर्फ उनके बच्चों पर, बल्कि लाखों युवाओं पर पड़ेगा। सुनील ने बताया कि जब उन्होंने ऑफर देने वालों से पूछा कि क्या उन्हें सच में लगता है कि वह इस डील को स्वीकार करेंगे, तो उनके चेहरे देखने लायक थे। उन्होंने साफ कहा कि चाहे उन्हें पैसों की जरूरत हो, लेकिन वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे उनके परिवार के नाम पर सवाल उठे। सुनील शेट्टी का कहना है कि इस एक फैसले के बाद फिर कभी किसी तंबाकू ब्रांड ने उन्हें अप्रोच करने की हिम्मत नहीं की।

ट्रोलिंग से फिल्मों तक, सुनील शेट्टी का साफ स्टैंड

गौरतलब है कि जब अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों ने पान मसाला और तंबाकू ब्रांड्स का विज्ञापन किया था, तब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। खासतौर पर अक्षय कुमार को लेकर लोगों में नाराजगी इसलिए भी थी क्योंकि वह फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल का चेहरा माने जाते हैं। बाद में अक्षय को इस मामले में सफाई और माफी भी देनी पड़ी थी। ऐसे माहौल में सुनील शेट्टी का यह फैसला उन्हें बाकी सितारों से अलग खड़ा करता है। काम की बात करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, रवीना टंडन और दिशा पटानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘हेरा फेरी 3’ में भी अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ दिखेंगे। फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों और फैसलों की वजह से सुनील शेट्टी एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि असली स्टार वही होता है, जो पर्दे के बाहर भी जिम्मेदारी निभाए।

Read More-‘एक घंटे इंतजार कराया और…’ ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च से क्यों नाराज होकर चले गए नाना पाटेकर?

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img