इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे “2026 नया 2016 है” कहा जा रहा है। इस ट्रेंड के जरिए लोग दस साल पहले यानी 2016 की बातें और यादें शेयर कर रहे हैं। कोई उस समय की खुशियों को याद कर रहा है तो कोई अपने जीवन के संघर्ष और मुश्किल दौर को।
यह ट्रेंड आम लोगों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अब बॉलीवुड सितारे भी इसमें शामिल हो गए हैं। कई कलाकारों ने 2016 से जुड़ी अपनी जिंदगी की खास बातें और अनुभव फैंस के साथ साझा किए हैं, जिससे यह ट्रेंड और भी चर्चा में आ गया है।
आलिया भट्ट ने 2016 की 10 खास यादें कीं शेयर
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए 2016 की 10 तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि उस साल की शुरुआत उनके लिए सामान्य थी, लेकिन बाद में यह साल बहुत खास बन गया।
View this post on Instagram
आलिया ने अपने को-स्टार्स के साथ शूटिंग के पल, दोस्तों के साथ मस्ती और काम से जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर के साथ टूर की तस्वीर डालते हुए लिखा कि वे सभी बहुत थके हुए थे।
इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के प्रमोशन, दिल्ली में मिली सरप्राइज बर्थडे पार्टी, ‘तम्मा तम्मा’ गाने की शूटिंग, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बिताए शांत पल और कोल्डप्ले बर्लिन कॉन्सर्ट की यादें भी शेयर कीं।
View this post on Instagram
कंगना रनौत बोलीं—2016 ने मेरी जिंदगी बदल दी
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस ट्रेंड पर अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि अचानक सभी को 2016 की याद क्यों आने लगी। कंगना के लिए 2016 करियर के लिहाज से बहुत बड़ा साल था। उनकी फिल्में हिट रहीं, लेकिन इसी साल उनका विवाद भी चर्चा में रहा। उन्होंने उस समय मिले कानूनी नोटिस और उससे जुड़े तनाव का जिक्र किया। कंगना ने लिखा कि उस दौर में सफलता भी बोझ लगने लगी थी और जिंदगी मुश्किल हो गई थी। लेकिन आज 2026 में खड़े होकर वह उस समय को पीछे छोड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब वह खुश हैं और 2016 की परेशानियां अब मायने नहीं रखतीं।
View this post on Instagram
अनन्या की मस्ती और अंकिता की सीख भरी कहानी
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी इस ट्रेंड में अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा— “वो साल सच में कमाल का था।”
वहीं टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने 2016 को अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताया। उन्होंने लिखा कि उस समय उन्होंने बहुत कुछ खोया, लेकिन वही दौर उन्हें मजबूत बनाकर आगे ले गया।
View this post on Instagram
अंकिता ने अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट, साड़ियों के प्रति अपने प्यार और पुराने अनुभवों को याद किया। उन्होंने फैंस को संदेश दिया कि खुद पर गर्व करें, क्योंकि मुश्किल वक्त में भी वे आगे बढ़ पाए।
Read moree-ताजमहल देखने आए थे सैलानी, मंदिर में बन गए पति-पत्नी! फ्रांस के बुज़ुर्ग जोड़े ने रचाई हिंदू शादी








