Thursday, January 22, 2026

एआर रहमान की माफी पर बड़ा खुलासा! वरुण ग्रोवर ने बताया क्यों मजबूर हुए सुपरस्टार

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान इन दिनों एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म “विभाजनकारी” यानी अलग-अलग बांटने वाली है। रहमान ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सालों से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कभी-कभी इंडस्ट्री में कम्युनल डिफरेंसेस महसूस हुए। उनके इस बयान को सुनते ही सोशल मीडिया पर लाखों फैंस और ट्रोलर्स ने उन पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिससे मामला काफी बढ़ गया।

मजबूरी में माफी मांगते हुए रहमान का भावुक संदेश

ट्रोलिंग बढ़ने के बाद एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे खेद है। म्यूजिक हमेशा मेरी संस्कृति और समाज के सम्मान का जरिया रहा है। भारत मेरा प्रेरणा स्रोत और घर है। मेरा उद्देश्य केवल संगीत के माध्यम से उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है।” रहमान ने यह भी कहा कि उनके इरादे कभी गलत नहीं थे और उन्होंने कभी किसी को दुख पहुंचाने की कोशिश नहीं की।

वरुण ग्रोवर का समर्थन

वरुण ग्रोवर, जो खुद नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर हैं, ने सोशल मीडिया पर रहमान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों के महान सिंगर को उनके व्यक्तिगत अनुभव पर टिप्पणी करने के लिए ट्रोल करना गलत है। ग्रोवर ने लिखा कि रहमान को मजबूरी में माफी मांगनी पड़ी, लेकिन उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के माध्यम से समाज को जोड़ना और सम्मान देना रहा है। ग्रोवर ने यह भी जोड़ा कि माफी देने की स्थिति ने इस बात को और भी पुख्ता कर दिया कि ट्रोलिंग और ऑनलाइन हिंसा का असर कलाकारों पर कितना गहरा है।

इंडस्ट्री और फैंस में जारी बहस

इस विवाद की जड़ एआर रहमान के सालों पुराने अनुभव और इंडस्ट्री में कम्युनल डिफरेंसेस के खुलासे में है। रहमान ने इंटरव्यू में कहा कि सत्ता के बदलने के बाद अब इंडस्ट्री में क्रिएटिव लोग कम हैं और कुछ राजनीतिक और कम्युनल मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। रहमान की माफी के बाद भी सोशल मीडिया पर बहस जारी है, लेकिन वरुण ग्रोवर जैसे साथी कलाकारों का समर्थन यह दिखाता है कि रहमान का उद्देश्य हमेशा संगीत और समाज को जोड़ना रहा है।

Read More-हंसी का तूफान फिर लौटेगा! ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फाइनल, क्या अजय देवगन बनाएंगे इस बार बॉक्स ऑफिस का नया रिकॉर्ड?

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img