Saturday, January 17, 2026

सलमान खान देशद्रोही? यूपी मंत्री के बयान पर अखिलेश यादव का बड़ा वार, बोले– दिल्ली तक कट सकती है डोर

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादित बयान के चलते गरमा गई है। योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को ‘देशद्रोही’ कहे जाने के बाद सियासी माहौल में हलचल तेज हो गई है। इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश यादव ने न सिर्फ इस टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया, बल्कि इसे जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश भी करार दिया। उनका कहना है कि जब देश और प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, तब ऐसे बयान सिर्फ सस्ती राजनीति का उदाहरण हैं।

अखिलेश यादव का तंज: “मंत्री जी को सामान्य ज्ञान याद दिलाइए”

मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि बयान देने से पहले शायद मंत्री जी एक अहम ‘सामान्य ज्ञान’ की बात भूल गए। अखिलेश ने याद दिलाया कि कुछ साल पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता सलमान खान के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम में पतंग उड़ाते नजर आए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी अभिनेता के साथ मंच साझा करना या तस्वीर खिंचवाना गलत है, तो फिर उस समय यह सब कैसे सही था। अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कहीं ऐसा न हो कि यह बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की “डोर कट जाए”, या फिर यह बयान जानबूझकर दिया गया हो क्योंकि उन्हें अपनी छंटनी की आहट मिल गई हो।

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पूरे विवाद को बीजेपी की पुरानी रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि जब भी सरकार को जनता के सवालों का जवाब देना मुश्किल होता है, तब ऐसे विवादित बयान सामने आने लगते हैं। अखिलेश के मुताबिक प्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसान अपनी फसलों के उचित दाम के लिए परेशान हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय बीजेपी नेता फिल्मी सितारों और गैर-जरूरी बयानों के जरिए माहौल को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और ऐसे हथकंडों से सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती।

बीजेपी की चुप्पी और बढ़ती राजनीतिक चर्चा

इस पूरे मामले पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हैं। विपक्ष इसे बीजेपी की दोहरी सोच बता रहा है, तो वहीं सत्तापक्ष की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान न केवल राजनीतिक मर्यादाओं को कमजोर करते हैं, बल्कि समाज में अनावश्यक तनाव भी पैदा करते हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और क्या मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपने बयान पर सफाई देते हैं या नहीं। फिलहाल इतना तय है कि सलमान खान को लेकर दिया गया यह बयान अब सिर्फ मनोरंजन जगत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यूपी की राजनीति का बड़ा मुद्दा बन चुका है।

Read More-पीएम के भाषण पर ओवैसी का तीखा वार! बोले—गजनी से 17 करोड़ मुसलमानों को क्यों जोड़ा जा रहा है!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img