Tuesday, January 13, 2026

हाथों में हाथ, चेहरा मास्क में! दिशा पाटनी के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से सिंगल बताई जा रही दिशा का नाम अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित लेकिन रहस्यमयी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो और तस्वीरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। खास बात यह है कि दिशा और तलविंदर को पहली बार किसी फिल्मी पार्टी या क्लब में नहीं, बल्कि एक करीबी दोस्त की शादी में साथ देखा गया, जहां दोनों बेहद कंफर्टेबल नजर आए।
राजस्थान के उदयपुर में हुई नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी में शामिल होने पहुंचीं दिशा पाटनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह तलविंदर का हाथ थामे बातचीत करती दिखीं। यही वो पल था, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दिशा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है?

कौन हैं तलविंदर सिंह सिद्धू? म्यूजिक से बनाई अलग पहचान

तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें म्यूजिक की दुनिया में सिर्फ Talwiinder के नाम से जाना जाता है, आज पंजाबी इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन का एक बड़ा नाम हैं। नवंबर 1997 में पंजाब के तरन तारन में जन्मे तलविंदर का बचपन और परवरिश अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में हुई। यहीं से उनके म्यूजिक सफर की नींव पड़ी।
तलविंदर का म्यूजिक पारंपरिक पंजाबी सुरों को हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे ग्लोबल साउंड के साथ जोड़ता है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी है। उन्होंने 2018 में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने गाने रिलीज़ करने शुरू किए और धीरे-धीरे एक मजबूत ऑडियंस बना ली। ‘गाह’, ‘धुंधला’, ‘ख्याल’, ‘नशा’, ‘तू’ और ‘विशेज’ जैसे गाने युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। अक्टूबर 2024 में रिलीज़ हुआ उनका पहला एल्बम Misfit भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें कुल 13 ट्रैक शामिल हैं।

चेहरा छुपाने वाला सिंगर

तलविंदर की सबसे अलग और दिलचस्प बात है उनका मिस्ट्री वाला परसोना। वह पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपना चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाते। लाइव परफॉर्मेंस हो या सोशल मीडिया, तलविंदर अक्सर फेस पेंट, मास्क या खास कलर के जरिए अपनी पहचान को छुपाकर रखते हैं। खुद सिंगर कई बार साफ कर चुके हैं कि यह उनकी एक आर्टिस्टिक चॉइस है, जिससे वह अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक सीमा बनाए रखना चाहते हैं।
यही वजह है कि जब दिशा पाटनी के साथ उनका वीडियो सामने आया, तब भी तलविंदर मास्क में नजर आए। इस रहस्यमयी अंदाज ने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया। तलविंदर न सिर्फ म्यूजिक स्टूडियो तक सीमित हैं, बल्कि उन्होंने दुआ लिपा और जी-ईज़ी जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के लिए ओपनिंग एक्ट भी किया है। इसके अलावा लोलापालूजा इंडिया 2025 जैसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में उनकी मौजूदगी ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई।

शादी से एयरपोर्ट तक साथ दिखे, लेकिन चुप्पी बरकरार

उदयपुर में हुई शादी के बाद दिशा और तलविंदर को एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया। दोनों मुंबई लौटते वक्त साथ नजर आए, जिससे डेटिंग की चर्चाओं को और बल मिला। हालांकि, अब तक न दिशा पाटनी और न ही तलविंदर सिंह ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है।
दिशा हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं। इससे पहले भी उनका नाम कई स्टार्स से जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर इन बातों पर चर्चा नहीं की। ऐसे में तलविंदर के साथ उनकी नजदीकियां सिर्फ दोस्ती हैं या वाकई कोई नई लव स्टोरी शुरू हो चुकी है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।
फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कोई इसे “म्यूजिक और बॉलीवुड का खूबसूरत मेल” बता रहा है, तो कोई तलविंदर के रहस्यमयी अंदाज को इस कहानी का सबसे बड़ा सस्पेंस मान रहा है।

 

Read More-अमेरिका में वीजा संकट: ट्रंप प्रशासन ने रद्द किए 1 लाख से ज्यादा वीजा, भारतीयों की बढ़ी टेंशन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img