Home मनोरंजन ब्रेकअप की अटकलों के बीच तारा सुतारिया की पहली पोस्ट ने बढ़ाया...

ब्रेकअप की अटकलों के बीच तारा सुतारिया की पहली पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या वाकई खत्म हो गया रिश्ता?

वीर पहाड़िया संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट की है। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट वीडियो से शुरू हुए विवाद, तारा की चुप्पी, ‘टॉक्सिक’ पोस्ट और फैंस की प्रतिक्रियाओं के बीच जानिए पूरी कहानी।

59

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इन चर्चाओं की शुरुआत एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से हुई, जहां तारा अचानक स्टेज पर नजर आईं। कॉन्सर्ट के दौरान तारा और एपी ढिल्लों की एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल हो गई, जिसमें तारा उन्हें गले लगाती और गाल पर किस करती दिखीं। इस वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग लगा दी। खास बात यह रही कि इसी कॉन्सर्ट में तारा के बॉयफ्रेंड बताए जा रहे वीर पहाड़िया भी मौजूद थे और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद तारा और वीर के रिश्ते में दरार आ गई है। कुछ यूजर्स ने इसे सामान्य दोस्ती बताया, तो कुछ ने इसे ब्रेकअप की वजह तक मान लिया। देखते ही देखते यह मामला अफवाहों से निकलकर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

ब्रेकअप रूमर्स के बीच तारा की पहली पोस्ट

इन तमाम अटकलों के बीच फैंस की नजर तारा सुतारिया के सोशल मीडिया पर टिकी हुई थी। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर एक्ट्रेस इन खबरों पर क्या प्रतिक्रिया देंगी। लेकिन तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पहली पोस्ट शेयर की, उसने सबको चौंका दिया। तारा ने वीर या ब्रेकअप से जुड़ा कोई भी जिक्र किए बिना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्ट में बताया गया कि फिल्म के टीज़र ने महज 24 घंटों में सभी प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ व्यूज़ पार कर लिए हैं। पोस्टर में यश लाल बैकग्राउंड के सामने राइफल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की गंभीर और इंटेंस थीम को दर्शाता है। तारा की यह पोस्ट साफ तौर पर उनके प्रोफेशनल फोकस को दिखाती है, लेकिन इसी के साथ यह सवाल भी खड़ा कर देती है कि क्या वह जानबूझकर पर्सनल लाइफ पर चुप्पी साधे हुए हैं या फिर अफवाहों को नजरअंदाज कर रही हैं।

वीर की चुप्पी और फैंस के सवाल

जहां तारा ने अपनी फिल्म से जुड़ा पोस्ट शेयर किया, वहीं वीर पहाड़िया की चुप्पी भी लोगों को खटक रही है। फैंस ने नोटिस किया कि वीर ने न तो ‘टॉक्सिक’ के टीज़र पर कोई रिएक्शन दिया और न ही उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट में शेयर किया। आमतौर पर जब दोनों साथ थे, तब एक-दूसरे के काम को सपोर्ट करते नजर आते थे। ऐसे में वीर की यह खामोशी अफवाहों को और हवा दे रही है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह चुप्पी किसी बड़े बदलाव का संकेत है। कुछ लोग इसे सिर्फ संयोग मान रहे हैं, तो कुछ इसे ब्रेकअप की पुष्टि जैसा मान रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक न तो इन खबरों की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है, जिससे सस्पेंस और गहरा गया है।ब्रेकअप की खबरों के बीच Tara Sutaria ने किया पहला पोस्ट - fact Research (fR)

फिल्मफेयर रिपोर्ट और रिश्ते पर सस्पेंस

इस पूरे मामले को तब और मजबूती मिली, जब फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का कथित तौर पर ब्रेकअप हो चुका है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। यह खबर फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रही, क्योंकि कुछ महीने पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर किए थे और अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। हालांकि, ब्रेकअप की वजह क्या है, इस बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। न तारा ने कोई बयान दिया है और न ही वीर ने। ऐसे में फैंस के सामने सिर्फ सवाल हैं और जवाब का इंतजार। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह चुप्पी टूटेगी या फिर यह सस्पेंस यूं ही बना रहेगा।

 

Read More-मीशो की स्टार एक्ज़ीक्यूटिव मेघा अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, क्यों छोड़ दी करोड़ों की सैलरी