Tuesday, December 30, 2025

नए साल में बदल जाएगी रेल की चाल! 24 ट्रेनों का टाइम टेबल बदला, सफर से पहले जान लें नया समय

रेलवे नया टाइम टेबल 2026 यात्रियों के लिए बड़ी खबर लेकर आ रहा है। 1 जनवरी 2026 से दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने और यहां से खुलने वाली कुल 24 ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव किया जा रहा है। इनमें एक्सप्रेस ट्रेनें, वंदे भारत एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव परिचालन को अधिक सुगम बनाने, ट्रैक क्षमता बेहतर करने और तकनीकी तालमेल के लिए किया गया है। नए साल के साथ ही ट्रेन पकड़ने की आदतों में भी बदलाव जरूरी हो गया है, क्योंकि कुछ ट्रेनें पहले से जल्दी तो कुछ देरी से चलेंगी। ऐसे में अगर यात्री पुराने समय को ध्यान में रखकर स्टेशन पहुंचे, तो ट्रेन छूटने या लंबा इंतजार करने की नौबत आ सकती है।

किन स्टेशनों और ट्रेनों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

इस रेलवे नए टाइम टेबल 2026 का असर खासतौर पर हावड़ा, शालिमार, टाटानगर और राउरकेला जैसे बड़े स्टेशनों से चलने और वहां समाप्त होने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। कई ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है, जबकि कुछ के समय में आधे घंटे तक का अंतर आया है। उदाहरण के तौर पर हावड़ा-लोकमान्य तिलक समरसत्ता एक्सप्रेस अब 10 मिनट पहले रवाना होगी, वहीं दुरंतो और स्टील एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव हुआ है। टाटानगर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला से निकलने वाली राज्य रानी और पुरी एक्सप्रेस के समय में भी संशोधन किया गया है। यह बदलाव केवल कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि रोजमर्रा के यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और लंबी दूरी के यात्रियों की पूरी यात्रा योजना को प्रभावित करेगा।

पूरी सूची जानना क्यों है जरूरी

रेलवे ने जिन 24 ट्रेनों के समय बदले हैं, उनमें कई ऐसी ट्रेनें हैं जिन पर रोजाना हजारों यात्री निर्भर रहते हैं। हावड़ा से मुंबई, पुणे, आद्रा और चक्रधरपुर जाने वाली ट्रेनें हों या शालिमार से भुज और उदयपुर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सभी के समय में हल्का लेकिन अहम बदलाव किया गया है। इसी तरह टाटानगर से ब्रह्मपुर और पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के नए समय को जानना बेहद जरूरी है। रेलवे नया टाइम टेबल 2026 इसलिए भी अहम है क्योंकि टिकट पर छपा पुराना समय 1 जनवरी के बाद मान्य नहीं रहेगा। अगर यात्री समय रहते अपडेट नहीं हुए, तो ट्रेन छूटने, कनेक्टिंग ट्रेन मिस होने या प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यात्रा से पहले ये काम जरूर करें, रेलवे ने दी साफ सलाह

रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि 1 जनवरी 2026 के बाद यात्रा करने से पहले वे नए टाइम टेबल की जांच जरूर कर लें। इसके लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड जानकारी उपलब्ध कराई गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और समय पालन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। हालांकि, इसकी सफलता तभी संभव है जब यात्री खुद भी सतर्क रहें। खासतौर पर सुबह और रात की ट्रेनों में समय का फर्क ज्यादा महसूस हो सकता है। नए साल की शुरुआत में अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो स्टेशन निकलने से पहले रेलवे नया टाइम टेबल 2026 जरूर चेक करें, ताकि आपकी यात्रा बिना किसी तनाव और परेशानी के पूरी हो सके।

Read more-‘मेरे बच्चे बिना पिता के हो गए…’ पाकिस्तानी क्रिकेटर की एक्स-वाइफ का दर्दनाक खुलासा, तलाक के पीछे का राज जानकर चौंक जाएंगे

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img