Monday, December 29, 2025

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर पहाड़ी गेट चौराहे के पास एक भूसा लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। ट्रक के पलटते ही पास से गुजर रही बोलेरो उसकी चपेट में आ गई। बोलेरो चला रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी फिरासत (54) को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह वाहन समेत ट्रक के नीचे दब गए। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हर कोई सन्न रह गया।

हाईवे पर घंटों जाम, क्रेनों से हटाया गया ट्रक

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक के पलटने से हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क पर बिखरे भूसे और पलटे ट्रक को हटाने के लिए कई क्रेनों की मदद ली गई। घंटों की मशक्कत के बाद जब ट्रक को सड़क से हटाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने बताया कि बोलेरो में केवल चालक ही सवार था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक चालक की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों की वजह बन रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है, हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

परीक्षा देने निकले छात्र की सड़क हादसे में मौत

इसी दिन लखनऊ से भी एक दर्दनाक खबर सामने आई। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गऊ घाट के पास रविवार सुबह बीए के छात्र मोहम्मद शाहबाज हुसैन (22) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शाहबाज बाइक से परीक्षा देने जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट टूट गया और शाहबाज के सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहबाज मूल रूप से फतेहपुर बाराबंकी का रहने वाला था और बसंतकुंज में रहकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जांच कर रही है।

Read more-सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

Hot this week

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img