Saturday, December 13, 2025

‘धुरंधर’ का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका! रणवीर सिंह ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने पहले ही दिन ऐसा धमाका किया है जिसकी उम्मीद लंबे समय से थी। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। इससे पहले 2018 में आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ ने 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिया। फिल्म की इस शानदार ओपनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर तक जबरदस्त कमाई की संभावनाएं बढ़ा दी हैं।

Read More-दिव्यांग पर्वतारोही की प्रेमकहानी: बर्फ की चोटी पर की सगाई, फिर शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर रचाई शादी

एडवांस बुकिंग से ही साफ हुआ था फिल्म का दबदबा

(Dhurandhar) फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले दिन से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एडवांस बुकिंग के दौरान हजारों टिकटें शो शुरू होने से पहले ही बिक चुकी थीं। देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई शहरों में सुबह से ही ‘हाउसफुल’ की स्थिति बन गई थी। जिस रफ्तार से (Ranveer Singh) की ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) आगे बढ़ रही है, वह पहले वीकेंड में ही 80–100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। दर्शकों की तरफ से फिल्म के एक्शन, परफॉर्मेंस और गैंगस्टर ड्रामा स्टाइल को खूब पसंद किया जा रहा है।

Read More-दिव्यांग पर्वतारोही की प्रेमकहानी: बर्फ की चोटी पर की सगाई, फिर शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर रचाई शादी

पोस्ट-क्रेडिट सीन में कंफर्म हुआ ‘धुरंधर- पार्ट 2’

मेकर्स ने (Ranveer Singh) की (Dhurandhar) फिल्म रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल की घोषणा कर दर्शकों को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है। ‘धुरंधर (Dhurandhar) – पार्ट 2’ का ऐलान पोस्ट-क्रेडिट सीन में किया गया, जिसमें साफ बताया गया है कि फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 (ईद) के मौके पर सिनेमाघरों में आएगा। अगले साल ईद पर यह फिल्म दो बड़ी फिल्मों से टकराएगी।

Read More-शादी के चक्कर में लुट रहे लोग! ऑनलाइन दूल्हा- दुल्हन ढूंढने पर अकाउंट हो रहा खाली, स्कैम का शिकार बन रहे लोग

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img