Wednesday, January 14, 2026

महोबा में पेशाब करने से रोका तो भड़की रंजिश, चलीं गोलियां, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल

महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छोटा सा विवाद उस समय बड़ा रूप ले गया, जब दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश फिर उभर आई। जानकारी के अनुसार, दरवाजे के पास पेशाब करने से रोकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों और गोलियों की तड़तड़ाहट में बदल गई। इस संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग और दूसरे पक्ष की एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।

पुराने विवाद ने बढ़ाई आग

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले आलोक यादव के घर कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक नशे में धुत होकर ज्ञानेंद्र द्विवेदी के दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे। जब ज्ञानेंद्र के बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि युवकों ने उसे और उसके परिवार वालों को पीट दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और एफआईआर भी दर्ज हुई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। परिवार का कहना है कि आरोपित लगातार उन्हें धमकाते रहे और पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की, जिससे तनाव लगातार बढ़ता गया।

घर में घुसकर हमला, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

शुक्रवार को अचानक माहौल उस समय बिगड़ गया जब एक पक्ष के आधा दर्जन लोग कथित रूप से ज्ञानेंद्र के घर में घुस आए। महिलाओं का आरोप है कि दबंगों ने उनके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की, महिलाओं को खींच-खींचकर पीटा और बाद में फायरिंग भी की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में किसी भी तरह की और हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि स्थिति पूरी तरह शांत हो सके।

Read More-भारत की अर्थव्यवस्था ने दिखाया दमदार प्रदर्शन, GDP में आया भारी उछाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img