भारत में गाड़ियों का शौक अब सिर्फ शानदार मॉडल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि खास नंबर प्लेट पाने का जुनून भी तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपनी गाड़ियों को भीड़ से अलग दिखाने के लिए खास वीआईपी नंबर खरीदने में बड़ी रकम खर्च करने लगे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा की एक नंबर प्लेट—HR88B8888—ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत हासिल कर ली है। यह अब तक भारत में बिकी सबसे महंगी नंबर प्लेटों में शामिल हो चुकी है।
क्यों खास है ‘8888’ नंबर
अंक ज्योतिष और पर्सनल ब्रांडिंग के कारण कुछ खास नंबर भारत में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। ‘8888’ को कई लोग शुभ मानते हैं और इसे धन, प्रसिद्धि और सफलता से जोड़ते हैं। इसी वजह से इस तरह के नंबर के लिए हमेशा भारी बोली लगाई जाती है। कार मालिकों के लिए यह सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। HR88B8888 की भारी कीमत भी इसी आकर्षण का नतीजा है।
गाड़ियों के साथ बढ़ा प्रीमियम नंबर का क्रेज
पिछले कुछ वर्षों में देश में लग्जरी वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ी है। इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट्स की मांग भी बढ़ गई है। अलग-अलग राज्यों में आरटीओ द्वारा आयोजित ई-नीलामी में लोग अपनी पसंदीदा संख्या के लिए खुलकर पैसे खर्च कर रहे हैं। कई शहरों में 1, 7, 9, 0001, 1111 और 9999 जैसे नंबर भी लाखों रुपये में बिकते हैं। नंबर जितना आकर्षक होता है, उसका प्रीमियम भी उतना ही अधिक हो जाता है।
भविष्य में और महंगे होंगे प्रीमियम नंबर
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में कस्टमाइज्ड और वीआईपी नंबर प्लेट्स का चलन और बढ़ेगा। लक्ज़री कार खरीदने वाले ग्राहक अपनी पहचान को खास बनाने के लिए ऐसी नंबर प्लेट्स पर बड़ा निवेश करने में हिचकिचाते नहीं हैं। राज्य सरकारें भी इन नीलामियों से अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। HR88B8888 की रिकॉर्ड कीमत ने साफ कर दिया है कि आने वाले वर्षों में यह बाजार और भी बड़ा और महंगा होने वाला है।
Read more-हांगकांग में तबाही! 7 इमारतों में लगी आग से 44 की मौत,चीखों से दहल उठा शहर, 3 गिरफ्तार








