Tuesday, January 13, 2026

एयरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा के साथ दिखा ‘मास्क वाला मिस्ट्री मैन’, वीडियो देखते ही फैंस चौंके, बोले- “ये तो वही कॉन्सर्ट वाला…”

बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मलाइका एयरपोर्ट पर बेहद कैजुअल और रिलैक्स्ड लुक में नजर आईं। लेकिन इस बार चर्चा उनकी ड्रेसिंग स्टाइल या ट्रैवल प्लान की नहीं, बल्कि उनके साथ मौजूद एक ‘मिस्ट्री मैन’ की है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आए। वीडियो में यह शख्स मास्क पहने दिखता है और अपने चेहरे को पूरी तरह कवर किए रहता है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा, कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई और लगभग सभी यूजर्स एक ही बात कहते नजर आए, “ये तो वही कॉन्सर्ट वाला लड़का है!”

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका भले ही पब्लिक्ली किसी नए रिश्ते पर बात न कर रही हों, लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर उन्हें एक खास शख्स के साथ देखा गया है। पहले कॉन्सर्ट, फिर डिनर नाइट और अब एयरपोर्ट—हर बार वही रहस्यमयी लड़का मलाइका के साथ स्पॉट हो रहा है। यह सिलसिला अब इतना बढ़ गया है कि फैंस खुद ही इन दोनों के बीच रिश्ते की संभावनाएं जोड़ने लगे हैं। मलाइका के वीडियो पर लोग न सिर्फ पूछ रहे हैं कि यह कौन है, बल्कि पहले देखे गए कॉन्सर्ट क्लिप्स से तुलना करते हुए इसे वही लड़का बता रहे हैं जो उस दिन उनके बिल्कुल करीब नजर आया था।

फैंस ने वीडियो देखते ही शुरू की ‘जासूसी’

जैसे ही एयरपोर्ट वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लग गई। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह वही शख्स है जिसे मलाइका के साथ कुछ दिनों पहले एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में देखा गया था। लोगों ने दोनों की ड्रेसिंग स्टाइल की भी तुलना की और कहा कि एयरपोर्ट वाले वीडियो में दोनों का लुक काफी मैच करता है, जिससे यह शक और गहरा हो गया कि यह कोई कैजुअल फ्रेंड नहीं, बल्कि मलाइका के जीवन में एक खास स्थान रखने वाला व्यक्ति है।

कॉन्सर्ट वाले वायरल वीडियो में भी मलाइका इसी शख्स के साथ काफी कंफर्टेबल दिखाई दी थीं। कई फैंस ने उनके बीच की बॉडी लैंग्वेज पर भी बातें की थीं, जबकि कुछ ने कहा कि दोनों ने उस रात ‘ट्विनिंग’ की थी। जो कि कपल्स अक्सर करते हैं। अब एयरपोर्ट वीडियो में भी दोनों के कलर-कोऑर्डिनेटेड कैजुअल लुक को देखकर लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood (@bollywood.mobi)

सोशल मीडिया पर ऐसे भी कमेंट आए कि, “अब तो कुछ कन्फर्म लग रहा है”, “ये कौन है मलाइका मैम? हमें भी बताइए”, “अर्जुन का चैप्टर बंद हो चुका लगता है” और “ये बंदा पिछले वीडियो वाला ही है।” वहीं एक यूजर ने तो टैब्लॉइड रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह तक लिख दिया कि इस मिस्ट्री मैन का नाम हर्ष मेहता है, जो एक डायमंड बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि इस दावे की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह नाम इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।

कौन है यह हर्ष मेहता?

रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा के साथ दिखने वाला यह शख्स डायमंड बिजनेसमैन हर्ष मेहता हो सकता है। मुंबई के नामी बिजनेस सर्कल में यह परिवार लंबे समय से सक्रिय रहा है। कहा जाता है कि मलाइका और हर्ष कुछ समय से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले कुछ महीनों में दोनों कई इवेंट्स पर साथ देखे गए। हालांकि मलाइका ने अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी हालिया स्पॉटिंग्स फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर रही हैं।

कॉन्सर्ट वाला वीडियो तो पहले ही जमकर वायरल हो चुका था, जिसमें मलाइका बेहद खुश और मॉडर्न फील के साथ दिख रही थीं। उस रात भी उनके साथ यही शख्स नजर आया था, और तभी से इंटरनेट पर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि यह मुलाकात महज दोस्ती है या कुछ और। अब एयरपोर्ट वीडियो ने इस कहानी में एक नया मोड़ जोड़ दिया है।

एयरपोर्ट पर साथ दिखना हो, कॉन्सर्ट में ट्विनिंग हो या कार में बैठते समय देखा जाना—हर बार यह ‘मिस्ट्री मैन’ लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा देता है। फिलहाल मलाइका की तरफ से कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन फैंस इस नए डेवलपमेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और आगे की किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More-टोपा पहनकर एसी की मांग! चचा और ड्राइवर की तकरार का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले– क्या ड्रामा है ये?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img