बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौंका दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने बताया कि बिग बॉस 16 के दौरान जिन रितेश सिंह को उन्होंने अपना पति बताया था, वो असल में उनके “भाड़े के पति” थे. राखी ने कहा कि ये सब एक बड़े कॉन्ट्रैक्ट और मजबूरी का हिस्सा था.
Rakhi Sawant के मुताबिक, रितेश को उन्होंने 3 करोड़ रुपये दिए थे और शो में अपने पति के रूप में पेश किया था ताकि लोगों को एक कहानी दिखा सकें. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और फैंस हैरान हैं कि आखिर राखी इतनी बड़ी सच्चाई इतने सालों बाद क्यों सामने लाई हैं.
“मां की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए किया सबकुछ”
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया कि इस पूरे नाटक के पीछे उनकी मां की बीमारी और आखिरी इच्छा सबसे बड़ी वजह थी. उन्होंने कहा, “मेरी मां कैंसर से लड़ रही थीं. जब मैं बिग बॉस से बाहर आई, तो उनके बाल झड़ चुके थे, वो बिस्तर पर थीं और रोज मुझसे पूछती थीं – राखी, तू शादी कब करेगी? मुझे तेरा पति कब दिखेगा?”
View this post on Instagram
राखी के मुताबिक, मां की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने शो के दौरान एक कहानी गढ़ी. रितेश को कॉन्ट्रैक्ट के तहत “पति” के रूप में पेश किया गया, ताकि मां खुश हो सकें और दर्शकों को ड्रामा भी मिले. राखी ने यह भी कहा कि “बिग बॉस के घर में रियलिटी और रील के बीच की लाइन मिट जाती है, लेकिन ये सब मां की खुशी के लिए था.”
Rakhi Sawant ने कॉन्ट्रैक्ट से खरीदी थी खुशियां
Rakhi Sawant ने अपने बयान में ये भी कबूल किया कि उनके और रितेश के बीच कोई रियल रिलेशनशिप नहीं था. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड एग्रीमेंट था. “हाँ, साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट था, उसी से मैंने नया घर लिया था. उस वक्त मेरे पास कुछ नहीं था, सब किराये पर था. मेरे लिए ये सिर्फ एक डील थी, लेकिन लोग इसे असली शादी समझ बैठे,” राखी ने कहा.
उन्होंने यह भी माना कि रितेश को लेकर सोशल मीडिया पर जो इमोशनल सीक्वेंस बनाए गए, वो पूरी तरह से “ड्रामेटिक कंटेंट” थे. राखी बोलीं, “रितेश कहते थे – शादी-शादी, लेकिन सच्चाई ये है कि वो सिर्फ शो के लिए पति बने थे, और मैं उन्हें भाड़े का पति बनाकर लाई थी.”
Read more-क्या आप भी करते हैं ये चार्जिंग की गलतियां? जानिए कैसे फोन की बैटरी धीरे-धीरे खुद खत्म हो जाती है!






