मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मामूली 500 रुपये की लूट के बाद बदमाशों ने जो किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। चार लुटेरों ने एक मजदूर से रुपये छीने और फिर उसे चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर के दोनों पैर कट गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने किसी तरह घायल को अस्पताल पहुंचाया।
‘रात की अंधेरी पटरियों पर मौत से जंग’
घटना उज्जैन के नजदीक बड़नगर रोड के पास की बताई जा रही है। मजदूर रात में किसी काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। पहले उसके पास मौजूद 500 रुपये छीन लिए और फिर बेरहमी से धक्का देकर पटरियों पर फेंक दिया। उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजर गई, जिससे मजदूर के दोनों पैर कट गए। पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और वह जिला अस्पताल में इलाजरत है।
‘CCTV में कैद हुए लुटेरे, पुलिस ने शुरू की तलाश’
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज में चारों आरोपियों की झलक मिली है। पुलिस ने उनके हुलिए के आधार पर इलाके में नाकाबंदी कर दी है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ये गिरोह पिछले कुछ दिनों से मजदूरों और राहगीरों को निशाना बना रहा था।
‘500 रुपये की लालच में छीनी जिंदगी की उम्मीद’
स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल मजदूर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। वह रोज कमाने-खाने वाला व्यक्ति था, जिसने अपनी मेहनत की कमाई बचाने की कोशिश की लेकिन अपराधियों की बेरहमी के आगे हार गया। लोगों ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा देने की मांग की है।
‘अस्पताल में चला इंसाफ का इंतजार’
मजदूर इस समय अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसके दोनों पैर काटने की पुष्टि की है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं।






