बॉलीवुड के पॉवर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपनी बेटी नितारा के साथ लंदन से लौटे। मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखकर फोटोग्राफर्स ने खूब तस्वीरें लीं। इसी दौरान ट्विंकल को अक्षय का हाथ थामे चलते हुए देखा गया, जो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। आमतौर पर कैमरों से दूरी बनाए रखने वाली ट्विंकल का यह अंदाज़ कई लोगों को चौंका गया।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
एयरपोर्ट वीडियो सामने आते ही नेटिज़न्स ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इसे एक प्यारा फैमिली मोमेंट बताया तो कईयों ने इसे “फैमिली पीआर वॉक” करार दे दिया। एक यूज़र ने लिखा, “अब लगता है, पब्लिक इमेज सुधारने की कोशिश चल रही है”, जबकि दूसरे ने कहा, “पति-पत्नी का यह गेस्चर बेहद नैचुरल लगा।” कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि अक्षय ने बेटी नितारा का हाथ क्यों नहीं पकड़ा।
View this post on Instagram
प्यार या पब्लिसिटी – सस्पेंस बरकरार
अक्सर अपने बेबाक विचारों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली ट्विंकल इस बार अपने बर्ताव की वजह से ट्रोल हो रही हैं। हालांकि, कई फैंस ने उनके समर्थन में लिखा कि एक कपल अगर साथ चल रहा है तो उसमें दिखावा खोजने की जरूरत नहीं। वहीं कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “यह बॉलीवुड है, यहां प्यार और पीआर दोनों साथ चलते हैं।” अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्विंकल इस ट्रोलिंग पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं — क्या वो चुप्पी साधेंगी या कोई मज़ेदार जवाब देंगी, जैसा वो अक्सर करती हैं।
Read more-“कानून या क्रूरता?” सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिला पर चला बुलडोजर, वीडियो देख देशभर में फैला गुस्सा












