Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने वनडे टीम की कमान भी शुभमन गिल को सौंपने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और अब उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी दी गई है। हैरानी की बात यह है कि इस फैसले से रोहित शर्मा को पूरी तरह कप्तानी से बाहर कर दिया गया है। लंबे वक्त तक कप्तान रहे रोहित से पहले ही टेस्ट की कमान छीन ली गई थी और अब वनडे से भी हटाने का फैसला बोर्ड ने अपनी चयन बैठक में लिया। इस निर्णय ने क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
क्यों बदली कप्तानी?
BCCI की चयन समिति की बैठक में यह मुद्दा सबसे अहम रहा कि आखिर आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी किसके हाथों में दी जाए। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड का मानना है कि 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अब एक युवा और लंबे विज़न वाले कप्तान की जरूरत है। रोहित शर्मा ने कप्तान रहते हुए टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं, लेकिन उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए अब मैनेजमेंट भविष्य पर फोकस करना चाहता है। शुभमन गिल सिर्फ 26 साल के हैं और उन्हें क्रिकेट पंडित भारतीय टीम के अगले “लॉन्ग-टर्म लीडर” के तौर पर देख रहे हैं। यही वजह है कि पहले उन्हें टेस्ट में जिम्मेदारी दी गई और अब वनडे की कप्तानी भी उनके नाम हो गई।
इसके अलावा, चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल की बैटिंग और कप्तानी दोनों में स्थिरता देखने को मिल रही है। हाल के सीजन में उन्होंने कई मौके पर टीम को संभाला है। गिल की तकनीक, शांत स्वभाव और बल्लेबाजी में निरंतरता ने उन्हें कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार बना दिया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि रोहित शर्मा का भविष्य अब भारतीय क्रिकेट में किस भूमिका में होगा।
रोहित शर्मा का क्या होगा?
रोहित शर्मा की कप्तानी से विदाई क्रिकेट फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप और कई महत्वपूर्ण सीरीज़ जीतीं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि BCCI ने उन्हें पूरी तरह सीनियर खिलाड़ी की भूमिका में डालने का मन बना लिया है। रोहित आगे बतौर ओपनर खेलते रहेंगे या उन्हें सीमित फॉर्मेट तक सीमित कर दिया जाएगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
New skipper at the helm for India for the Australia series 👀
Details ⬇️https://t.co/PugvWAFVpi
— ICC (@ICC) October 4, 2025
विशेषज्ञों का मानना है कि गिल के कप्तान बनने से टीम इंडिया एक नए युग की ओर बढ़ रही है। आने वाले महीनों में टी20 कप्तानी को लेकर भी फैसला हो सकता है और वहां भी बदलाव की पूरी संभावना जताई जा रही है। इस बीच, फैंस और पूर्व क्रिकेटर दोनों ही इस फैसले पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर युवा कप्तान को सपोर्ट किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रोहित की कप्तानी छिनने पर निराशा भी जताई जा रही है।
Read More-दुबई में आज ACC बैठक: BCCI उठाएगी एशिया कप ट्रॉफी विवाद का मुद्दा