तमिलनाडु में विजय की रैली पर आफत, भगदड़ से मचा हड़कंप, मौत की आशंका ने बढ़ाई हलचल

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका, 20 से ज्यादा घायल। जानें पूरी घटना।

351
victory rally

तमिलनाडु के करूर जिले में रविवार को अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान अचानक अफरातफरी मच गई। रैली में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस ने फौरन एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

विजय को रोकना पड़ा भाषण, मंच से की अपील

हादसे के दौरान मंच पर मौजूद विजय ने जब देखा कि लोग दबाव में आकर गिर रहे हैं और कुछ बेहोश हो गए हैं, तो उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया। विजय ने माइक पर आकर लोगों से शांति बनाए रखने और एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है और भीड़भाड़ में किसी की जान को खतरा नहीं होना चाहिए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी और पार्टी के कार्यकर्ता लगातार व्यवस्था संभालने में जुटे रहे, लेकिन भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि हालात पर काबू पाने में समय लगा।

प्रशासन ने की जांच शुरू, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी रैली के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि विजय की बढ़ती लोकप्रियता के चलते रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर प्रबंधन की जरूरत है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए विशेष मेडिकल टीम तैनात कर दी है और घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Read more-हिन्दू पर्व पर ‘गर्मी’ बयान से सीएम योगी का बड़ा संदेश, बोले- “तोड़फोड़ करोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी”