Wednesday, December 3, 2025

हिन्दू पर्व पर ‘गर्मी’ बयान से सीएम योगी का बड़ा संदेश, बोले- “तोड़फोड़ करोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी”

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब भी कोई हिन्दू पर्व आता है, कुछ लोगों को “गर्मी” लगती है। ऐसे लोगों की वजह से प्रशासन को सड़कों की डेंटिंग-पेंटिंग करनी पड़ती है। सीएम ने कहा कि सबको अपनी आस्था के साथ त्योहार मनाने का हक है, लेकिन अराजकता फैलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।

“तोड़फोड़ की तो चुकानी पड़ेगी कीमत”

सीएम योगी ने साफ कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति त्योहारों की आड़ में उपद्रव करेगा या हिंसा फैलाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग “I Love Mohammad” कहकर सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी करते हैं। ऐसे लोगों को ये समझ लेना चाहिए कि उपद्रव की कीमत भारी चुकानी पड़ सकती हैं।

माँ चंडी का पर्व और सीएम योगी का चेतावनी भरा संदेश

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह माँ चंडी का पर्व है और आस्था के नाम पर आतंक फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा, “हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।” सीएम योगी के इस बयान को चुनावी मौसम और त्योहारों के मद्देनजर एक सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

Read more-इंस्टाग्राम पर ‘गैंगस्टर’ बनने चला युवक, हथियारों की रीलों से मचाई सनसनी, पुलिस अलर्ट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img