Wednesday, December 3, 2025

332 दिन बाद मैदान पर दिखेगा सरफराज का जलवा? वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होनी है। एशिया कप 2025 के बाद होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड जल्द ही घोषित किया जाएगा। खबर है कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान की 332 दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। उनकी वापसी को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्सुकता बनी हुई है।

सरफराज की वापसी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती

सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टरों का ध्यान खींचा है। पिछले सीजन में उनके बल्ले से ढेरों रन निकले थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली थी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका नाम स्क्वाड में शामिल हो सकता है। उनकी वापसी से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका

सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट सीरीज में सरफराज के अलावा कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। युवा बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर सिलेक्टरों की नजर है, ताकि टीम में बैकअप स्ट्रेंथ तैयार की जा सके। स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा एशिया कप फाइनल के बाद होने की संभावना है, जिसके बाद फैंस को टीम का नया कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Read more-दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा सरप्राइज! मोदी सरकार ने किया 78 दिनों के बोनस का ऐलान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img