Ind vs Pak: क्रिकेट फैंस के लिए 14 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है, जब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हर कोई इस महामुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऑफिशियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर ‘Sony Liv’ है, लेकिन यहां मैच देखने के लिए सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है। अब सवाल यह है कि क्या इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है? तो जवाब है – हां, बिल्कुल!
जियो, एयरटेल और VI देंगे फ्री सब्स्क्रिप्शन
जियो के 175 रुपये के डाटा पैक में 10GB डाटा के साथ-साथ ‘Sony Liv’ समेत 10 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यही नहीं, 445 रुपये और 1049 रुपये के प्लान में भी यूजर्स को ‘Sony Liv’ फ्री में देखने का मौका मिलेगा। एयरटेल की बात करें तो 181 रुपये का रिचार्ज कराने पर 15GB डाटा और फ्री ‘Sony Liv’ सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 279 रुपये और 979 रुपये के प्लान में भी यह सुविधा दी जा रही है। एयरटेल एक्सट्रीम एप्लीकेशन पर जाकर यूजर्स आसानी से एशिया कप के मैच देख सकते हैं।
Match 6 ⚔️
Arguably the most-anticipated match-up is here!
India are set to face Pakistan in what promises to be a humdinger! 🤜🤛#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/Z81wvCau8o— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2025
VI यूजर्स को भी मिलेगा फायदा
वोडाफोन आइडिया (VI) यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है। VI के 95 रुपये, 154 रुपये और 175 रुपये के प्लान में ‘Sony Liv’ का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है। यानी, क्रिकेट फैंस को बस सही रिचार्ज प्लान चुनना है और भारत-पाकिस्तान का यह रोमांचक मुकाबला बिना किसी अतिरिक्त खर्च के लाइव देखा जा सकता है।












