Wednesday, December 3, 2025

किस्मत या करिश्मा? देहरादून में बाल-बाल बचा शख्स, ट्रक के पहिए के नीचे आते-आते टली बड़ी दुर्घटना!

देहरादून में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी की भी रूह कंपा दे। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ट्रक के पीछे तेजी से दौड़ रहा है। उसने हेलमेट पहन रखा है और बार-बार ट्रक ड्राइवर को रुकने का इशारा कर रहा है। कुछ सेकंड के लिए लगता है कि वह ड्राइवर को रोक लेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दौड़ते-दौड़ते जैसे ही वह ड्राइवर के गेट के पास पहुंचता है, तभी ड्राइवर अचानक ट्रक की स्पीड बढ़ा देता है। इस दौरान एक पल ऐसा भी आता है जब लगता है कि शख्स ट्रक के नीचे आ जाएगा।

बाल-बाल बची जान, लोगों ने कहा- चमत्कार से कम नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग दंग हैं। कई लोगों का कहना है कि शख्स की जान का बचना किसी करिश्मे से कम नहीं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस एक सेकंड की देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोग बार-बार वीडियो देखकर हैरान हैं और ड्राइवर की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कई लोग इस घटना को ‘किस्मत का खेल’ बता रहे हैं।

पुलिस भी कर रही मामले की जांच

वहीं, देहरादून पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवर की पहचान की कोशिश हो रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। फिलहाल, यह शख्स सकुशल है और उसकी जान बच जाना लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Read more-आधी रात को रोहित शर्मा का अचानक अस्पताल जाना! फैंस के बीच बढ़ी टेंशन, वीडियो वायरल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img