25 साल का लंबा सफर खत्म! टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने अचानक लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट

अमित मिश्रा ने 25 साल बाद क्रिकेट से संन्यास लिया। भावुक पोस्ट में जताया आभार, IPL और टीम इंडिया के लिए रचा कई रिकॉर्ड।

536
Amit Mishra Retirement

Amit Mishra Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 25 साल के लंबे करियर के बाद अचानक लिया गया उनका यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला है। 2003 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा ने अपने करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को कई जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि IPL में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

सोशल मीडिया पर भावुक विदाई

संन्यास का ऐलान करते हुए अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें पहचान, सम्मान और दुनिया भर के फैंस का प्यार दिया है। अपने संदेश में मिश्रा ने कोच, साथी खिलाड़ियों और परिवार का भी शुक्रिया अदा किया। उनकी यह पोस्ट पढ़कर फैंस काफी भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई।

IPL करियर में बनाए कई रिकॉर्ड

अमित मिश्रा का IPL करियर भी बेहद खास रहा। उन्होंने IPL में कई बार हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड कायम किया। उनके नाम IPL में तीन हैट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड है। टेस्ट, वनडे और टी20—हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस लेग स्पिनर का क्रिकेट से संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा अध्याय खत्म होने जैसा है। अब फैंस उन्हें नए रोल में देखने की उम्मीद जता रहे हैं।

Read more-अली गोनी ने गणेश पूजा में नहीं किया ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयघोष, सोशल मीडिया पर मचा बवाल