मैदान या मंडप? क्रिकेट शेड्यूल ने रोक दी रिंकू-प्रिया की शादी की प्लानिंग

दोनों की शादी नवंबर में तय हुई थी, लेकिन अब क्रिकेट का व्यस्त शेड्यूल उनकी शादी की तारीख पर रोक लगाता दिख रहा है।

167
Rinku Singh and Priya Saroj Engagement

Love Story of Rinku Singh & Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों न सिर्फ मैदान पर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मेरठ मावेरिक्स के कप्तान और एशिया कप स्क्वॉड में शामिल रिंकू की सगाई इस साल सांसद प्रिया सरोज से हुई थी। दोनों की शादी नवंबर में तय हुई थी, लेकिन अब क्रिकेट का व्यस्त शेड्यूल उनकी शादी की तारीख पर रोक लगाता दिख रहा है। रिंकू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की और अपनी लव स्टोरी के भी कई दिलचस्प किस्से साझा किए।

कैसे शुरू हुई रिंकू और प्रिया की बातचीत

रिंकू सिंह ने बताया कि उनकी और प्रिया की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हुई थी। 2022 में मुंबई में हुए आईपीएल सीजन के दौरान रिंकू ने पहली बार प्रिया की तस्वीर देखी थी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें मैसेज करने में हिचकिचाहट थी, लेकिन जब प्रिया ने उनकी तस्वीरें लाइक कीं तो उन्होंने पहल कर दी। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। रिंकू ने कहा कि उन्हें शुरू से ही लगा कि प्रिया उनके लिए परफेक्ट हैं और तभी उन्होंने मन बना लिया कि वे उनसे शादी करेंगे।

शादी पर रिंकू का बयान: तारीख अब अनिश्चित

जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी कब है, तो रिंकू ने साफ कहा कि नवंबर में शादी की योजना थी, लेकिन अब उनका क्रिकेट शेड्यूल लगातार व्यस्त है। यूपी टी20 लीग, एशिया कप और उसके बाद डोमेस्टिक सीजन की वजह से समय निकालना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, “देखते हैं कब शादी होती है, नवंबर के बाद भी 4-5 महीने पूरे बिजी हैं।” यानी फैंस को अब इस क्रिकेटर की शादी का इंतजार थोड़ा और करना पड़ सकता है।

Read more-बेहद नखरीली और घमंडी मानी जाती हैं इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां, अंक ज्योतिष में हुआ बड़ा खुलासा