Delhi CM: दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार बयान देते हुए कहा कि यह हमला केवल उनके ऊपर नहीं बल्कि जनता की सेवा के संकल्प पर किया गया है। उन्होंने कहा कि वह भले ही उस वक्त सदमे में थीं, लेकिन अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आत्मविश्वासी महसूस कर रही हैं। सीएम ने यह भी जोड़ा कि ऐसे कृत्य लोकतंत्र और जनसेवा की भावना को कमजोर करने के लिए होते हैं, लेकिन उनका इरादा और भी सशक्त हो चुका है।
जनता के भरोसे को बताया सबसे बड़ी ताक़त
सीएम गुप्ता ने भावुक अंदाज़ में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।” उन्होंने जनता के समर्थन को अपनी असली शक्ति करार दिया और कहा कि यही विश्वास उन्हें हर संकट से लड़ने का हौसला देता है।
आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है।
स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 20, 2025
सुरक्षा पर उठे सवाल, बढ़ी जिम्मेदारी
इस घटना के बाद विपक्ष और जनता ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आखिर किस तरह एक शख्स मुख्यमंत्री तक पहुंच गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई? इस पर सीएम ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और सुरक्षा इंतज़ाम और मज़बूत किए जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसे हमले उनके काम को रोक नहीं सकते बल्कि उनकी जिम्मेदारी और जनता के लिए समर्पण को और बढ़ा देंगे। सीएम गुप्ता का यह बयान उनके आत्मबल और जनता से जुड़े अटूट रिश्ते को दर्शाता है, जिससे साफ है कि अब वह पहले से दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करेंगी।