पंत की चाल में फंसे कोहली! मैदान पर हुई ऐसी हरकत कि देखकर दंग रह गए फैंस

15 अगस्त पर ऋषभ पंत का मजाकिया वीडियो वायरल, विराट कोहली की रिएक्शन ने बढ़ा दी फैंस की जिज्ञासा

258
Team India

Team India: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा से अपने मजाकिया स्वभाव और मस्तीभरे अंदाज के लिए मशहूर रहे हैं. चाहे ड्रेसिंग रूम हो, प्रैक्टिस सेशन या मैदान, पंत का अंदाज हमेशा सबसे अलग होता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंत ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया. वीडियो में पंत को कुछ ऐसा करते देखा गया कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भी अचानक पीछे हट गए और हल्की-सी घबराहट के साथ मैदान के एक किनारे की ओर भागते दिखे. ये पल कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वीडियो सामने आते ही क्रिकेट प्रेमियों ने इसे हाथों-हाथ लिया. कुछ फैंस ने इसे ‘पंत का क्लासिक प्रैंक’ बताया, तो कुछ ने कहा कि कोहली का रिएक्शन इस क्लिप को और मजेदार बना रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह के अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं – कोई पूछ रहा है “पंत भाई, आखिर किया क्या था?”, तो कोई मजाक में कह रहा है “कोहली को भी नहीं बख्शा”. स्वतंत्रता दिवस पर जारी किए गए इस वीडियो में पंत का देशभक्ति से जुड़ा संदेश भी शामिल है, जिसमें उन्होंने सभी को आज़ादी की शुभकामनाएं दीं, लेकिन उनकी मस्ती ने इस मैसेज को एक अलग ही रंग दे दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस

हालांकि वीडियो में साफ नहीं दिखता कि पंत ने आखिर ऐसा क्या किया जिससे कोहली चौंक गए, और यही सस्पेंस फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि पंत ने कोई मजाकिया ट्रिक खेली होगी या अचानक पीछे से शरारत की होगी. वहीं, कुछ लोग मान रहे हैं कि ये महज पंत का पुराना चुलबुला अंदाज है, जो कोहली के साथ भी देखने को मिला. फिलहाल, वीडियो ने न सिर्फ क्रिकेट प्रशंसकों को हंसाया है बल्कि दोनों खिलाड़ियों के बीच की दोस्ती और मस्ती को भी एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

READ MORE-जन्माष्टमी पर खुल रहा है संतान सुख का ‘दिव्य रहस्य’, गर्भवती महिलाओं के लिए खास श्रीकृष्ण मंत्र