हैलो! मैं विराट…’ सुनते ही उड़ गए युवक के होश, आने लगे स्टार क्रिकेटरों के कॉल

गरियाबंद में युवक को मिले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फोन, कहानी में है सस्पेंस और ट्विस्ट।

227
Rajat Patidar

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रहने वाले एक युवक की जिंदगी में ऐसा वाकया हुआ, जो फिल्मों की कहानी जैसा है। युवक ने हाल ही में नया मोबाइल सिम खरीदा, और जैसे ही नंबर चालू हुआ, फोन पर अजीबोगरीब कॉल आने शुरू हो गए। पहले ही दिन एक कॉल पर सामने से आवाज आई – “हैलो! मैं विराट कोहली बोल रहा हूं।” युवक ने इसे मजाक समझा और हंसकर काट दिया। कुछ देर बाद फिर कॉल आया, इस बार उधर से एबी डिविलियर्स की आवाज थी। लगातार ऐसे कॉल आने से युवक को लगा कि कोई उसके साथ शरारत कर रहा है।

निकला क्रिकेटर का पुराना नंबर

मामले का असली राज तब खुला जब युवक को एक कॉल क्रिकेटर रजत पाटीदार की ओर से आया। पाटीदार ने बताया कि यह नंबर पहले उन्हीं के नाम पर रजिस्टर्ड था और उनके कई टीममेट्स, मैनेजर्स और क्रिकेट जगत के लोग इसी नंबर पर संपर्क करते थे। नया सिम लेने से पहले युवक को अंदाजा भी नहीं था कि यह किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर का पुराना नंबर है। पाटीदार ने हंसते हुए युवक को पूरी कहानी बताई और कहा कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स समेत कई खिलाड़ी पुरानी आदत के चलते उसी नंबर पर कॉल कर रहे थे।

वापस किया गया नंबर

लगातार क्रिकेटरों के कॉल और मैसेज से परेशान होकर युवक ने आखिरकार रजत पाटीदार से बातचीत के बाद नंबर वापस करने का फैसला किया। उसने कहा कि शुरू में यह सब मजेदार लगा, लेकिन बाद में प्राइवेसी और गलतफहमियों से बचने के लिए सिम लौटाना ही सही होगा। इस अनोखी घटना की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब हो रही है, जहां लोग इसे ‘रियल-लाइफ क्रिकेट कनेक्शन’ कहकर शेयर कर रहे हैं। कई फैंस मजाक में कह रहे हैं कि काश उन्हें भी ऐसा नंबर मिल जाए, ताकि सीधे अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से बात हो सके।

Read more-भारत की तरक्की से किसे लग रही है चुभन? राजनाथ सिंह का ट्रंप को कड़ा इशारा