हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या में नया मोड़, चश्मदीद बोला -‘मैंने एक को देखा था…’

दिल्ली में मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या के मामले में अब चश्मदीद का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उसने साफ कहा कि विवाद सिर्फ कार को लेकर हुआ था, इसके पीछे किसी पुरानी रंजिश या बड़े षड्यंत्र की बात नहीं थी।

6
Huma Qureshi

Huma Qureshi: दिल्ली में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या ने फिल्म जगत और स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस केस में मौजूद एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि विवाद की असली वजह सिर्फ गाड़ी को लेकर हुई कहासुनी थी। उसके अनुसार, घटना वाले दिन दोनों पक्षों के बीच छोटी सी बहस हुई, जो देखते-देखते गंभीर झगड़े में बदल गई। चश्मदीद का दावा है कि इसमें किसी प्रकार की पहले से सोची-समझी योजना या पुरानी दुश्मनी शामिल नहीं थी।

चश्मदीद का खुलासा बढ़ा रहा सस्पेंस

चश्मदीद के बयान के बाद मामले में सस्पेंस और गहरा हो गया है। उसने कहा, “मैंने एक को मारते हुए देखा, लेकिन यह सब अचानक हुआ।” इस बयान ने जांच को नई दिशा दे दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह वाकई सिर्फ गाड़ी पार्किंग या रास्ता रोकने से जुड़ा मामूली विवाद था, या फिर इसके पीछे कोई और वजह भी छुपी है। इस दौरान पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य गवाहों से भी पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस, परिवार सदमे में

परिवार इस घटना से पूरी तरह सदमे में है और जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही सच सामने आ जाएगा। हुमा कुरैशी ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताया और परिवार को न्याय दिलाने की उम्मीद जताई। अब देखना यह है कि चश्मदीद के इस बयान के बाद जांच किस मोड़ पर पहुंचती है और क्या असली वजह सच में उतनी ही ‘साधारण’ थी, जितनी अभी सामने आ रही है।

Read more-ब्रह्मोस और रुद्राक्ष से सजी राखी ने दिखाई संस्कृति की ताकत, वाराणसी से अमेरिका रवाना