भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर के बाहर उस वक्त अजीबो-गरीब माहौल बन गया, जब एक रहस्यमयी जंगली जानवर अचानक उनके परिसर में घुस आया। यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जब रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने पहले जानवर की हलचल देखी और कुछ ही देर में पूरे मोहल्ले में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि जानवर की आकृति सामान्य कुत्ते या बिल्ली जैसी नहीं थी, बल्कि वह कुछ अलग और अनजान प्रजाति जैसा नजर आ रहा था, जिससे लोगों में डर और जिज्ञासा दोनों का माहौल बन गया।
लाइव वीडियो के जरिए शिवानी ने दिखाया पूरा हंगामा
इस पूरे घटनाक्रम का दिलचस्प मोड़ तब आया जब फेमस यूट्यूबर शिवानी मौके पर पहुंचीं और अपने कैमरे से लाइव वीडियो स्ट्रीम करने लगीं। शिवानी ने पूरे घटनास्थल की रिपोर्टिंग बड़े ही रोमांचक अंदाज में की। वीडियो में देखा गया कि वह जानवर एक कोने में छिपा हुआ था, और मौके पर मौजूद लोग उसे पकड़ने या भगाने की कोशिश कर रहे थे। शिवानी ने न केवल जानवर की झलक दिखाई, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रियाएं और रिंकू सिंह के परिवार की घबराहट को भी कैद किया। उनका वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हजारों लोग इसे देखकर हैरान रह गए।
अलीगढ़ में क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर में एक विषखापड़ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। घर पर मौजूद यूट्यूबर और बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी शिवानी सिंह ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। @NavbharatTimes pic.twitter.com/1NTA2ZU5N2
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 28, 2025
वन विभाग ने आखिरकार किया जानवर को मुक्त
वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उस जानवर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह जानवर ‘सीवेट कैट’ नाम की एक दुर्लभ प्रजाति का हो सकता है, जो कभी-कभी शहरी इलाकों में भटक जाती है। रिंकू सिंह ने इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए यह एक नया और डरावना अनुभव था। हालांकि, उन्होंने यूट्यूबर शिवानी के साहस और तत्परता की तारीफ भी की। यह घटना जहां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं स्थानीय लोग अब भी उस ‘रहस्यमयी मेहमान’ को लेकर बातें कर रहे हैं।
Read More-चेहरे से छलावा! मेकअप के कमाल ने उड़ा दिए होश, लड़कों को बताया ‘धोखा’