Viral Video: सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार एक अनोखी झलक ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स रामायण के प्रसिद्ध किरदार रावण की वेशभूषा में कांवड़ उठाए हुए दिख रहा है। उसके सिर पर दस सिरों वाला मुकुट, भारी श्रृंगार और शिवभक्ति से भरे कदमों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो किसी कांवड़ यात्रा मार्ग का बताया जा रहा है, जहां इस ‘रावण’ के दर्शन करते ही लोग हैरान रह गए।
रावण भी था शिव का परम भक्त-अब कांवड़ यात्रा में दिखा उसका नया रूप!
लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने लिखा, “अब तक का सबसे बड़ा शिव भक्त यही है।” वहीं कुछ ने इसे कला और श्रद्धा का अनोखा संगम बताया। वीडियो में नजर आ रहा शख्स पूरी गंभीरता और श्रद्धा से यात्रा करता दिख रहा है, जिससे उसकी भक्ति पर कोई संदेह नहीं होता। कुछ ने लिखा कि यह श्रद्धा का वह रूप है जो रूढ़ियों को तोड़कर भक्ति के नए आयाम रचता है।
View this post on Instagram
विवाद नहीं, वाहवाही-रावण की भक्ति ने जीते दिल
जहां आमतौर पर ऐसे प्रयोग विवादों को जन्म देते हैं, वहीं इस बार लोग इस ‘रावण भक्त’ की भक्ति को सराह रहे हैं। किसी ने कहा, “रावण को सिर्फ बुराई का प्रतीक समझना भूल है, वह परम ज्ञानी और शिव का महान भक्त भी था।” यह वीडियो इस बात को एक बार फिर सामने लाता है कि भक्ति में भेदभाव नहीं होता—चाहे रूप कोई भी हो, अगर भावना सच्ची हो तो महादेव स्वीकार करते हैं।
RAED MORE-लंदन की सड़कों पर दिखा युजवेंद्र चहल का खास अंदाज, साथ में थीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश!