Sunday, January 18, 2026

‘भगवान जब किसी को बर्बाद करना चाहते हैं तो पहले…’, केजरीवाल ने बीजेपी पर किया करारा हमला

Arvind Kejriwal: गुजरात के डेडियापाड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब भगवान किसी को बर्बाद करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसका विवेक छीन लेते हैं,” यह टिप्पणी उन्होंने बीजेपी की मौजूदा नीतियों और उसके नेताओं की कार्यशैली पर तंज कसते हुए दी। उनके इस बयान को जनसभा में मौजूद लोगों ने खूब सराहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी हर अत्याचार का डटकर सामना करेगी।

“जेल से डरते नहीं, जनता के लिए लड़ेंगे”

केजरीवाल ने कहा कि चाहे जितनी भी जांच एजेंसियां लगा दी जाएं या झूठे मुकदमे बनाए जाएं, वे जेल से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सच्चाई की राह में जेल जाना पड़े, तो वे इसके लिए तैयार हैं। “हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे, हम सत्य और जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे,” उन्होंने जोश में कहा। उनके इस रुख से कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखा, और माहौल तालियों की गूंज से भर उठा।

चैतर बसावा को बताया ‘बब्बर शेर’

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता चैतर बसावा की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बब्बर शेर’ बताया। उन्होंने कहा कि बसावा उन चुनिंदा नेताओं में से हैं जो सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं, चाहे सामने कितनी भी बड़ी ताकत क्यों न हो। “ऐसे नेता हमारे लिए प्रेरणा हैं, जो किसी भी कीमत पर जनता की आवाज़ उठाते हैं,” केजरीवाल ने कहा। उन्होंने गुजरात की जनता से भी अपील की कि वे सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति को चुनें।

Read More-अनिल अंबानी ग्रुप पर बड़ा छापा, 3000 करोड़ के घोटाले की तहकीकात तेज़

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img