Saturday, January 17, 2026

सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर काम शुरू, निर्देशक कबीर खान ने दी जानकारी

Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इस बात की पुष्टि की है कि वह सीक्वल को लेकर सलमान खान से लगातार बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म पर काम जल्द ही शुरू हो सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

2015 में रिलीज हुई थी बजरंगी भाईजान

2015 में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच एक मासूम बच्ची को उसके घर पहुंचाने की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया था। फिल्म में सलमान खान के किरदार ‘पवन कुमार चतुर्वेदी’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब जब इसके सीक्वल की खबरें जोर पकड़ रही हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि नई कहानी में क्या नया मोड़ लाया जाएगा।

जल्द होगा फिल्म का ऐलान

निर्देशक कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे और सलमान खान ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर गंभीर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और यदि सब कुछ सही रहा, तो फिल्म की घोषणा जल्द की जा सकती है। इससे पहले खुद सलमान खान भी एक कार्यक्रम में सीक्वल का इशारा दे चुके हैं। अब फैन्स को सिर्फ आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

Read More-शादी के दो साल बाद माता-पिता बने कियारा-सिद्धार्थ, घर आई नन्ही परी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img