जैक क्राउली की गंदी हरकत पर लॉर्ड्स में गरमाया माहौल, कप्तान शुभमन गिल ने खोया आपा, आखिरी ओवर में जमकर हुआ बवाल

दूसरे दिन के अंतिम समय में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज की हरकत पर लॉर्ड्स में जमकर बवाल हुआ है। जिस पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह से भड़क गए।

245
ind vs eng

Ind vs Eng Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहा है। जहां पर अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीन दिन खेले जा चुके हैं। पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए और कोई भी लीड नहीं ले पाया। दूसरे दिन के अंतिम समय में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज की हरकत पर लॉर्ड्स में जमकर बवाल हुआ है। जिस पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह से भड़क गए।

जैक क्राउली की शर्मनाक हरकत

पहली पारी में स्कोर बराबर होने के बाद कुछ समय बच्चा था जिसके बाद इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली और बैन डकेट बल्लेबाजी करने आए। लेकिन इंग्लैंड टीम चाहती थी कि बुमराह का पहला ओवर ही दिन का आखिरी ओवर हो। इसके बाद वह बार-बार जानबूझकर क्रीज से हट रहे थे और समय पर बात करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद पांचवीं गेंद पर जैक क्राउली ने ऐसा दिखाया कि जैसे उनके हाथ में चोट लग गई हो। जैक क्राउली जानबूझकर बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे।

जमकर हुई बहस

जैक क्राउली की इस हरकत पर भारतीय टीम के खिलाड़ी नाराज दिखे। जैक क्राउली ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया जिस पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आपा खो दिया। फिर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर जैक क्राउली के नाटक का मजाक उड़ाया। कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के अपने बल्लेबाजों से जमकर बहस करते दिखे इसके बाद भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कर पाई।

Read More-हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर…भोजपुरी की इस फेमस एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से कर ली है शादी!