अब खेलो बैजबॉल… DSP सिराज ने लॉर्ड्स में की इंग्लिश बल्लेबाजों की स्लेजिंग, वायरल हो रहा वीडियो

टीम इंडिया को गेंदबाजी का मौका मिला है। पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत दिमाग खेल खेला है। जिस पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के बल्लेबाज स्लेजिंग करते नजर हैं।

15
md siraj

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है इंग्लैंड और भारत तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहे हैं। जहां पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया को गेंदबाजी का मौका मिला है। पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत दिमाग खेल खेला है। जिस पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के बल्लेबाज स्लेजिंग करते नजर हैं।

सिराज ने बैजबॉल का उड़ाया मजाक

वैसे तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल रणनीति पूरी दुनिया में मशहूर है। बैजबॉल रणनीति वह है जहां पर इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में T20 स्टाइल से खेलते हैं। लेकिन भारत के खिलाफ पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। वही जब मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 49 गेंद में 25 रन और ओली पॉप 53 गेंद में सोलंकी स्कोर पर थे तब टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए और वह इंग्लिश बल्लेबाजों की स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए। मोहम्मद सिराज ने बैजबॉल का मजाक उड़ाते हुए जो रूट से कहा “बैज, बैज, बैजबॉल, अब खेलो बैजबॉल. मैं देखने चाहता हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 83 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत ही में बल्लेबाजी की। क्योंकि जैक क्राउली ने 43 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए। वही ओली पॉप ने 104 गेंद में सिर्फ 44 रन बनाए। इसके अलावा जो रूट 191 गेंद में 99 रन बनाकर नाबाद हैं। वही वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 102 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 39 रन बनाए।

Read More-तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को लगी चोट, छोड़ना पड़ा मैदान, बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट