नितेश तिवारी की रामायण की पूरी हुई शूटिंग, एक दूसरे को गले लगाकर इमोशनल हुए रवि दुबे और रणबीर कपूर

मेकर्स और स्टार कास्ट ने साथ मिलकर एक स्पेशल मोमेंट को इंजॉय किया। इस दौरान सेट पर भावुक कर देने वाला माहौल भी दिखा। सेट पर मौजूद राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले रवि दुबे इमोशनल होते हुए नजर आए।

136
Ramayan Part 1 Wrap UP

Ramayan Part 1 Wrap UP: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ बहुत जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है जिसके बाद सेट पर एक खास रैप अप पार्टी रखी गई जिसमें मेकर्स और स्टार कास्ट ने साथ मिलकर एक स्पेशल मोमेंट को इंजॉय किया। इस दौरान सेट पर भावुक कर देने वाला माहौल भी दिखा। सेट पर मौजूद राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले रवि दुबे इमोशनल होते हुए नजर आए।

रणबीर और रवि ने एक- दूसरे को लगाया गले

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है रणबीर कपूर और रवि दुबे एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों केक काटते हुए भी दिख रहे हैं साथ ही रणबीर कपूर और रवि ने सेट से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को लेकर बेहद प्यार स्पीच भी दिया। आपको बता दे रामायण में राम का किरदार रणबीर कपूर, माता सीता का किरदार साई पल्लवी, लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे और रावण का किरदार सुपरस्टार यश निभाते हुए नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

नितेश तिवारी की रामायण अगले साल 2026 को दिवाली के टाइम रिलीज होने वाली है। नितेश तिवारी की डायरेक्टेड फिल्म रामायण का पहला पार्ट साल 2026 में रिलीज होगा। इस फिल्म का दूसरा भाग साल 2027 को दिख सकता है। यह फिल्म न सिर्फ इंडिया में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी रिलीज की जाएगी। फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More-पाकिस्तान में सरदार जी 3 का धमाका, ओपनिंग वीकेंड में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड