Wednesday, December 3, 2025

दिल्ली में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

Delhi Rithala Fire: दिल्ली के रिठाला में एक बहु मंजिला फैक्ट्री में भी सड़क लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। आगे इतनी भी सर्दी की देखते ही देखते पूरे इलाके में काले धुएं का गुब्बार छा गया। सूचना के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग में चार लोगों की मौत हुई है वहीं कुछ लोग घायल भी बताई जा रहे हैं। दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम 7:25 पर दमकल विभाग को रिठाला स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने 16 दमकल की गाड़ियां भेजी। फैक्ट्री की दीवार को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है ताकि दूसरी तरफ से भी आग पर पानी डाला जा सके।

चार श्रमिकों की हुई मौत

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलिथीन बनाने वाली तीन मंजिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर चार श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए। घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। दमकल विभाग के मुताबिक 12 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है, अभी भी फैक्ट्री में कूलिंग का काम जारी है।

जांच में जुटी पुलिस

अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रोहिणी जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिक का भी पता लगा रही है। फैक्ट्री वैध है या अवैध है, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Read More-‘चोर बहुत गंदा है,इसे नहलाकर लाओ, फिर लिखेंगे FIR…’, SHO की डिमांड सुनकर हैरान रह गया फरियादी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img