रजत पाटीदार की कप्तानी का कमाल, 9 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंची RCB

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है और 9 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है।

175
rcb in to final 2025

IPL 2025: आईपीएल 2024 की सीजन में आरसीबी की कप्तानी साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस कर रहे थे लेकिन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान को बदल दिया आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले आरसीबी ने अपने नए कप्तान के रूप में युवा भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का चयन किया था। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है और 9 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है।

9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी

बीते दिन आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 का मैच खेला गया था। जिसमें आरसीबी और पंजाब का आमना सामना हुआ था रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले आरसीबी ने साल 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी जहां पर आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे 9 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी फाइनल खेलेगी।

पाटीदार की कप्तानी का कमाल

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी शानदार रही है क्योंकि रजत पाटीदार के कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के चौथा मैच खेले थे जिसमें आरसीबी ने 9 मैच में जीत दर्ज की थी और चार मैच में आरसीबी को हर का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच बेनतीजा जा रहा था। इसके बाद अब पंजाब को हराकर आरसीबी फाइनल में पहुंच चुकी है आरसीबी के पास अब 18 साल की आईपीएल ट्रॉफी के सुख को खत्म करने का अवसर है।

READ MORE-अपने रिटायरमेंट क्यों लिया? कोहली से हरभजन सिंह की बेटी ने पूछा सवाल, फिर विराट ने दिया इमोशनल जवाब