Wednesday, December 3, 2025

कंधों पर आई भारतीय टेस्ट टीम की जिम्मेदारी, कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात

Shubman Gill New Captain: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम के टेस्ट में नए कप्तान को लेकर लगातार लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे थे क्योंकि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनाए जाने की रेस में शुभमन गिल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा था। इसके बाद 25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ी है। जिसमें शुभमन गिल ने कप्तान बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गिल ने तोड़ी चुप्पी

बीसीसीआई में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान बनने पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें शुभमन गिल ने कहा “एक युवा बच्चे के रूप में, जब कोई क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो वह भारत के लिए खेलना चाहता है। न केवल भारत के लिए खेलना, बल्कि बहुत लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना। यह अवसर प्राप्त करने में सक्षम होना एक बड़ा सम्मान है और जैसा कि आपने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।”

इंग्लैंड दौरे पर होगी अग्नि परीक्षा

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें कप्तान शुभमन गिल पर होने वाली हैं। क्योंकि इंग्लैंड के दौरे पर बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को भेज रहा है जहां पर शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा होने वाली है अब देखना है की कप्तानी कैसे करते हैं।

Read More-पति विराट कोहली के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची अनुष्का शर्मा, भगवान की भक्ति में लीन नजर आई एक्ट्रेस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img