Thursday, December 4, 2025

गाजीपुर में बड़ा हादसा, करंट लगने से सिपाही सहित 4 की मौत, अखिलेश यादव ने एक्शन लेने की उठाई मांग

Gazipur News: गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकार अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में आज काशी दास बाबा की पूजा कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। वहीं पर खंबे गाड़ी जा रहे थे इसी दौरान एक खंभा ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया और उसमें करंट आ गया। करंट लगने से सिपाही रविंद्र यादव ,उसके छोटे भाई अभय यादव इसके अलावा छोटे लाल यादव, अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने जनपद गाजीपुर में करंट लगने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वही अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है।

हादसे पर क्या बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि,”उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाई टेंशन लाइन से करंट लगने के कारण चार लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना दुखद है। सरकार और बिजली विभाग इसके लिए एक- दूसरे को जिम्मेदार न ठहराएं बल्कि जांच बिठाये, इन बातों के लिए उत्तरदाई लोगों को बर्खास्त करें और मृत्युको घायलों को मुआवजा दें। साथ ही सरकार बार-बार बिजली जाने और 24 घंटे बिजली न आने के खिलाफ हो रहे हैं धरना प्रदर्शन का संज्ञान ले। यदि इस सरकार ने बिजली उत्पादन का नया प्लांट लगाया होता या पूर्व में सपा सरकार में बने बिजली घरों को ठीक से चलाया होता और उत्पादन बढ़ाया होता तो प्रदेश की ऐसी बदहाली ना होती। सोलर प्लांट की शुध ना जाने भाजपा सरकार को कब आएगी। इसी बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Read More-सेना को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img