‘खून का बदला खून से लिया…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले मौलाना तौकीर रजा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तौकीर राजा ने भारतीय सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने खून का बदला खून से लिया।

144
Maulana Tauqeer Raza

Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तौकीर राजा ने भारतीय सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने खून का बदला खून से लिया।

खून का बदला खून से लिया-तौकीर रजा

भारतीय सेना को बधाई देते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा,’हमारी फौज ने सिर्फ उन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। हमारी सेना ने खून का बदला खून से लिया। यह सही वक्त है जब आजादी के वक्त हुई गलती को सुधार लिया जाए और पाकिस्तान को भारत में मिला लिया जाए। वही परमाणु बम धमकी के सवाल पर मौलाना ने कहा ये सिर्फ गीदड़ धमकी थी पाकिस्तानी नेताओं की अब कहां धरी रह गई। यह लोग ऐसे बाज नहीं आएंगे, हमारा मुल्क हमेशा शांति की बात करता है। लेकिन पाकिस्तानी आतंकी हमारे देश में आकर अशांति पैदा करते हैं।

मौलाना ने सरकार से की ये मांग

मौलाना तौकीर राजा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जो मारे गए हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। आपको बता दे 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्माण हत्या कर दी गई। जिसका बदला लेते हुए भारत ने आज 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी।

Read More-भारतीय सेना ने जारी किया हमले का पहला वीडियो,देखें कैसे भारत के शूरवीरों ने ध्वस्त कर दिए आतंकियों के ठिकाने