Wednesday, December 24, 2025

प्रेमी के साथ फरार हुई चार बच्चों की मां, ताजमहल के सामने वीडियो बनाकर ससुराल वालों को भेजा

Aligarh News: अलीगढ़ में बेटी के होने वाले पति के साथ भागने वाली सास का मामला भी थम नहीं था कि अब एक और लव स्टोरी सुर्खियों में आ गई है। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने चारों बच्चों को साथ ले गई इतना ही नहीं उसने ताजमहल के सामने एक वीडियो बनाया और फिर अपने ससुराल वालों को भेजा।

प्रेमी के साथ फरार हुई चार बच्चों की मां

अलीगढ़ से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला अपने चार बच्चों सहित प्रेमी के साथ फरार हो गई है। प्रेमी के साथ घूमने गई ताजमहल के सामने एक वीडियो बनाकर पति की भाभी को भेजा। पीड़ित पति ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराते हुए पति ने बताया कि वह घर में ताला बनाने का काम करता है। इस दौरान मोहल्ले का ही तौकीद बनाने का कच्चा माल उसके घर पर लेकर आता था। बाद में ताला बनाने का काम बंद कर दिया उसके बाद भी तौकीद उसके घर आता रहता था। तभी मेरी पत्नी और उसके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। मंगलवार को वह फैक्ट्री में काम करने गया था इसी दौरान उसकी पत्नी अपनी मौसी के यहां जाने का हवाला देकर चार बच्चों को लेकर घर से निकल गई जब वह शाम तक घर नहीं आई तो उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

भाभी के व्हाट्सएप पर भेजा वीडियो

पति ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसकी भाभी के मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए पत्नी ने बच्चों का प्रेमी के साथ ताजमहल देखने का वीडियो भेज दिया। तब उसके भाग जाने की पूरी जानकारी हमें हुई। इसके बाद पति ने जब घर में तलाशी ली तो पता चला कि उसकी पत्नी घर में रखा 7 हजार रुपया और 50000 का जेवर लेकर भाग गई। छोटे भाई की शादी के लिए गहने बने थे उसे भी पत्नी लेकर चली गई है।

Read More-‘अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाए…’, बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या के बाद भारत ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img