केएल राहुल ने केविन पीटरसन को सरेआम कर दिया ट्रोल, सुनकर DC मेंटर का लटक गया मुंह

केएल राहुल का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें केएल राहुल अपने ही टीम के मेंटर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

162
dc

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए थे। इसके बाद नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने केएल राहुल को खरीद लिया था। आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली के लिए खेल रहे हैं इसी बीच केएल राहुल का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें केएल राहुल अपने ही टीम के मेंटर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा राहुल और पीटरसन का वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन से गले मिलते हैं इस दौरान गिल उनसे पूछते हैं कि आपको मजा आ रहा है क्या? जिसके बाद इस पर पीटरसन कहते हैं कि ‘मेंटर क्या है, यहां कोई नहीं जानता कि मेंटर क्या है?’ इसके बाद केएल राहुल केविन पीटरसन का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि “मेंटर वो है जो टूर्नामेंट के बीच में मालदीव 2 हफ़्तों के लिए चला जाए।” जिसकी आवाज सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं और केविन पीटरसन का मुंह लटक जाता है।

शानदार प्रदर्शन कर रहे राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में शानदार फार्म में आ चुके हैं कल राहुल दिल्ली के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। आज 19 अप्रैल को दोपहर से दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।

Read More-भारतीय टेस्ट टीम में होगी इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री? अकेले दम पर पलट देता है मैच