Saturday, January 24, 2026

42 की उम्र में इन लोगों को मिलती है सफलता, राहु के प्रभाव से बदल जाती है अचानक किस्मत

Mulank 4 Ke Swami Rahu : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु ग्रह को पापी ग्रह माना जाता है। लेकिन अगर राहु किसी भी इंसान पर मेहरबान होते हैं तो उसकी किस्मत चमका देते हैं। मूलांक 4 के स्वामी राहु ग्रह जिस मूलांक 4 के जातकों पर राहु का प्रभाव होता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4,13 या 22 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4ं कर होता है। मूलांक 4 के जातक ग्रहण के प्रभाव के कारण रातों-रात सफल हो जाते हैं साथ ही दौलतमंद हो जाते हैं और गरीबी हमेशा के लिए चली जाती है।

42 की उम्र के बाद बदल जाती है जिंदगी

जो लोग इस डेट में पैदा होते हैं उनकी 42 की उम्र के बाद जिंदगी बदल जाती है। जीवन के हिस्से में कड़ा संघर्ष करने के बाद राहु इन्हें अचानक हर सुख और दौलत शोहरत देते हैं। साथ ही राहु भ्रम भी पैदा करते हैं जिस जातक अक्सर कंफ्यूजन में रहता है।

राहु की महादशा में चमक जाती है किस्मत

यदि राहु कुंडली में मजबूत हो तो भी व्यक्ति को अपार धन,ऐश्वर्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। खासतौर पर राहु की महादशा में तो किस्मत चमक जाती है। राजनीति ,कारोबार में खूब सफल होता है। आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है मन भी शांत रहता है।

Read More-लड्डू गोपाल को गर्मियों में इन 5 चीजों का लगाना चाहिए भोग, घर में होगी बरकत

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img