Tuesday, December 30, 2025

दिल्ली ने किया नए कप्तान का चयन, IPL 2025 से पहले अक्षर पटेल को मिली कमान

Delhi Capitals New Captain: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के साथ उतरने वाली है। क्योंकि आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था जिसके बाद अब आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान का चयन कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षय पटेल को दिल्ली कैपिटल का नया कप्तान बनाया गया है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान के रूप में नियुक्त हो चुके हैं।

अक्षर पटेल बने दिल्ली के नए कप्तान

आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल ने अपने नए कप्तान की घोषणा की है जहां पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को कप्तान बनाया गया है अक्षर पटेल आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी को लेकर केएल राहुल का नाम सामने आ रहा था लेकिन केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी के ऑफर को ठुकरा दिया।

स्टार ऑलराउंडर है अक्षर पटेल

अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं इसके अलावा अक्षर पटेल का आईपीएल में भी रिकॉर्ड शानदार रहा है अक्षर पटेल साल 2019 से दिल्ली कैपिटल से जुड़े हुए हैं। अक्षर पटेल ने 150 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं जिसमें अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी करते हुए 1653 रन बनाए हैं और उन्होंने गेंदबाजी में 123 विकेट भी लिए हैं अक्षर पटेल एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो शानदार बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

Read More-चलने में असमर्थ फिर भी बैसाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स को ट्रेनिंग दे रहे राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img