Manoj Muntashir: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में बनी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है। मांग उठ रही है कि औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। वही अब इसी बीच गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाने की सरकार से मांग की है।
मनोज ने कर दी सरकार से ये मांग
गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज पूरे देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए। मैं इस मांग के खिलाफ हूं। मेरा यह मानना है कि औरंगजेब की कब्र कभी नहीं हटनी चाहिए।” वजह बताते हुए मनोज ने कहा कि,”जब हम हिंदू श्री राम जन्मभूमि की लड़ाई कोर्ट में लड़ रहे थे तो शांति प्रिय समाज के कुछ लोग हमें ज्ञान देते थे कि भगवान तो कड़कड़ में है तो श्री राम मंदिर बनवाने की जरूरत क्या है? इस जमीन पर अस्पताल स्कूल या अनाथालय बनवा देना चाहिए। मैं भी सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो। हिंदू के हत्यारे उस बादशाह की हड्डियां गलाने के लिए यूरिया और नमक हम सनातनी दान ही कर सकते हैं।”
वीडियो के विरोध में कमेंट करने वालों पर कसा तंज
मनोज शुक्ला ने वीडियो के विरोध में कमेंट करने वालों को भी लताड़ लगाई है उन्होंने कहा कि,”जो सेकुलर यह कमेंट करने वाले हैं कि यह किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है, उन्हें बड़ी विनम्रता से बता दूं की नसों में सूर्यवंशी स्वाभिमान था और है, सनातन से भगवा आसमान था और है, शिवाजी और राणा को पिता कहते हैं हम अपना हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है।”
Read More-‘सबको उड़ा देंगे…’ पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने यात्रियों से भरी ट्रेन को किया हाईजैक