फाइनल जीतने के बाद मैदान पर दिखा रोहित और कोहली का दोस्ताना अंदाज, डांडिया खेलते हुए कुछ इस तरह मनाया जश्न

चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला है। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाथ में विकेट लेकर डांडिया खेलते हुए नजर आए हैं।

33
rohit and virat

Rohit Sharma: भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला है। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाथ में विकेट लेकर डांडिया खेलते हुए नजर आए हैं।

विराट और रोहित ने खेली डांडिया

सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के जीत का जश्न बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों ही मैदान पर डांडिया खेलते हुए दिखाई दे रहे है। पूरा देश इस समय टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

तीसरी बार विश्व विजेता बनी टीम इंडिया

भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भी बन गया है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की, फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी।

Read More-दुबई की सरजमीं पर Team India ने लहराया तिरंगा,तीसरी बार भारत बना ‘चैंपियनों का चैंपियन’